आरा : समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र स्थित एक नॉन बैकिंग कंपनी से 83 लाख रुपया लेकर फरार हुए मैनेजर नागेंद्र कुमार के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने बोरे में रखे गये 75 लाख रुपये बरामद कर लिये. बरामदगी के साथ ही पुलिस मैनेजर के बारे में पूछताछ करने को लेकर उनकी पत्नी और पिता को भी साथ ले गयी है.
नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर मुहल्ले में हुई पुलिस की छापेमारी से आसपास के लोग हतप्रभ रह गये.मैनेजर के घर से कुल 75 लाख रुपये बरामद हुए. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कहा कि समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित नॉन बैकिंग कंपनी क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड की शाखा से शाहपुर थाना क्षेत्र के महरजा गांव निवासी जगदीश सिंह का पुत्र नगेंद्र कुमार,
जो कंपनी में बतौर मैनेजर के रूप में कार्यरत था, वहां से 31 मार्च को 83 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था,जिसकी सूचना वहां की पुलिस द्वारा दी गयी. इसके साथ ही एक टीम को भी समस्तीपुर से आरा भेजा गया़ भोजपुर और समस्तीपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 75 लाख रुपये बरामद कर लिये.