समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित तिरहुत एकेडमी के समीप सोमवार को भाभा साईंस कोचिंग का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने इस कोचिंग का विधिवत उद्घाटन किया. उद्घाटन सत्र के दौरान मौजूद शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए सांसद ने संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रो. केके सिंह के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि श्री सिंह अनुशासन प्रिय शिक्षकों के रूप में जाने जाते हैं.
इन्होंने एक सफल शिक्षक एवं प्रधानाचार्य के रूप में अपनी सेवा दी है. इसलिए उनके अनुभव से अब इस कोचिंग के जरीये छात्रों का भविष्य बनेगा. सांसद ने कोचिंग संस्थान से गरीब एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए विशेष व्यवस्था करने की अपील की. बाद में कोचिंग के अध्यक्ष केके सिंह ने अपने संबोधन में संकल्प को दोहराते हुए कहा कि इस कोचिंग में गरीब, पिछड़े एवं मेधावी बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जायेगी. इस अवसर पर डॉ. शंभू प्रसाद यादव, डॉ. सरदार अरविंद सिंह, प्रो. उमेश प्रसाद सिंह, प्रो. रामनरेश सिंह विकल, प्रो. जितेंद्र सिंह सहित कई शिक्षाविद उपस्थित थे.