समस्तीपुर में नामांकन के दौरान दो प्रत्याशी समर्थकों में मारपीट
दुव्यर्वहार काे लेकर भिड़े समस्तीपुर : जितवारपुर प्रखंड परिसर स्थित नामांकन स्थल सोमवार को उस वक्त रणभूमि में तब्दील हो गया जब नामांकन करने पहुंचे दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गयी. इसमें महिला समर्थक ने भी खुद पीछे नहीं रखा. स्थिति इतनी विस्फोटक […]
दुव्यर्वहार काे लेकर भिड़े
समस्तीपुर : जितवारपुर प्रखंड परिसर स्थित नामांकन स्थल सोमवार को उस वक्त रणभूमि में तब्दील हो गया जब नामांकन करने पहुंचे दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गयी. इसमें महिला समर्थक ने भी खुद पीछे नहीं रखा. स्थिति इतनी विस्फोटक हो गयी कि नामांकन करने पहुंचे अन्य प्रत्याशी व समर्थक खुद को इससे बचाये रखने के लिए इधर उधर भागने लगे.
मौके पर तैनात टाइगर दस्ते ने दो युवकों को हिरासत में लिया. जिससे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिये गये दोनों युवक स्थानीय ही बताये जा रहे हैं. पुलिस फिलवक्त इस मुद्दे पर पुलिस टिप्पणी करने से परहेज ही कर रही है.
जानकारी के अनुसार जितवारपुर निजामत के कैलाश महतो पंच पद के लिए नामांकन को पहुंचे थे. उनके साथ पंचायत से आये समर्थक भी थे. इनके समर्थकों का कहना है कि नामांकन काउंटर पर इन दोनों युवकों ने अनावश्यक दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. आपत्ति जताने पर दोनों मारपीट करने लगे.
जिसके बाद प्रत्याशी के समर्थकों ने भी युवकों की धुनाई करनी शुरू कर दी. इसी बीच पहुंची टाइगर मोबाइल के जवानों ने इन दोनों युवकों को भीड़ से बचा कर निकाला. साथ ही थाने लाकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. मामले की तह तक पहुंचने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.