रस्सी में बंधा किशोर खेत से बरामद

ताजपुर : बंगरा पुलिस ने स्थानीय सूचना पर थाना क्षेत्र के राजधानी रोड सिरसिया पावर हाउस के समीप गुरुवार को एक मक्के के खेत से एक किशोर को बरामद किया. उसके हाथ-पांव रस्सी से बंधे थे. आनन फानन में उसे खेत से उठा कर इलाज के लिये ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 1:53 AM

ताजपुर : बंगरा पुलिस ने स्थानीय सूचना पर थाना क्षेत्र के राजधानी रोड सिरसिया पावर हाउस के समीप गुरुवार को एक मक्के के खेत से एक किशोर को बरामद किया. उसके हाथ-पांव रस्सी से बंधे थे. आनन फानन में उसे खेत से उठा कर इलाज के लिये ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया.

वह थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव के महेश्वर पासवान का पुत्र साहिल राज उर्फ छोटू कुमार (15) बताया गया. पुलिस को दिये अपने बयान में उसने गांव के ही एक व्यक्ति समेत अज्ञात आधे दर्जन लोगों को आरोपित करते हुए बताया कि बुधवार की रात वह अपने दरवाजे पर सोया था. उसी दौरान आधे दर्जन लोग आये और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर हाथ-पांव बांधकर तथा आंख पर पट‍्टी बांध कर उठा ले गये. इसके बाद बुरी तरीके से मारपीट करने लगे.
जिससे वह अचेत हो गया. गुरुवार की सुबह होश में आने पर जब वह अपने आप को मकई खेत में पड़ा पाया. खेत की तरफ आने वाले कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी. उसने अपने पड़ोस के एक आदमी पर जान मारने की आशंका जतायी है. इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने कहा कि मामला पूर्व से चल रहे विवाद का प्रतीत होता है. छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version