समस्तीपुर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार को मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने मौके पर मौजूद चिकित्सकों से अभद्र व्यवहार भी किया. हंगामा से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. काफी प्रयास के बाद लोगों को समझा बुझा कर शांत किया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी राजो पंडित एवं राकेश कुमार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इन्हें परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने तत्काल मरीज का इलाज शुरू किया लेकिन दवा नहीं रहने के कारण परिजनों को दवा मार्केट से खरीद कर लाने को कहा गया. जिससे परिजन आक्रोशित हो गये और हंगामा शुरू कर दिया.
कुछ लोग चिकित्सक के साथ गाली-गलौज करने पर भी उतारु हो गये थे. बाद में मरीज को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया. जिसके बाद मामला शांत हुआ. मौके पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल में दवा उपलब्ध नहीं रहने के कारण रोज-रोज चिकित्सकों के साथ ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है. मरीज के परिजन मारपीट पर उतारु हो जाते हैं. वहीं स्वास्थ्य प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.