शिक्षा के साथ स्वास्थ्य का पाठ पढ़ाएंगे गुरुजी
समस्तीपुरः शिक्षा का पाठ पढ़ाने वाले गुरुजी अब बच्चों को स्वास्थ्य लाभ का भी पाठ पढ़ायेंग़े इस दायित्व के तहत प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालयों में डेंगू के तेजी से फैलते प्रभाव से बचाव का पाठ पढ़ाया जाएगा. बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जारी पत्र जिला माध्यमिक डीपीओ को प्राप्त हो गया […]
समस्तीपुरः शिक्षा का पाठ पढ़ाने वाले गुरुजी अब बच्चों को स्वास्थ्य लाभ का भी पाठ पढ़ायेंग़े इस दायित्व के तहत प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालयों में डेंगू के तेजी से फैलते प्रभाव से बचाव का पाठ पढ़ाया जाएगा. बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जारी पत्र जिला माध्यमिक डीपीओ को प्राप्त हो गया है. डेंगू को लेकर विद्यालयों में चेतना सत्र के दौरान बीमारी के लक्षण व बचाव पर छात्र-छात्रओं के बीच चर्चा की जायेगी. बीमारी के फैलते प्रभाव के कारण बढ़ते महामारी को देख विद्यालयों के माध्यम से प्रभाव को कम करने का बीड़ा उठाया है.
चेतना सत्र के दौरान डेंगू के लक्षणों में त्वचा पर लाल चकते का निशान, नाक व मसूढ़े से खून का निकलना, खून की उल्टी होना, सांस लेने में कठिनाई होना व बचाव के तरीकों में मच्छरों के काटने से बचाव, घर व आसपास पानी जमा नहीं होने देना, नालों की सफाई पर विशेष ध्यान देना, घर में रखे कूलर के पानी को हमेशा बदलने, पशुओं को पीने के पानी को रोज बदलने, मच्छरों से बचाव को क्वायल का उपयोग करने, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने की जानकारियां विस्तारपूर्वक दी जायेगी.
साथ ही बच्चों को यह बताया जायेगा कि अगर किसी को डेंगू बुखार हो जाये तो शीघ्र ही नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया जाय़े इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डेंगू के प्रभाव को कम करने के लिए बच्चों को जानकारी अहम होगा. इसको लेकर सभी बीइओ को पत्र निर्गत करते हुए विद्यालयों में बीमारी से बचाव की जानकारियां दी जायेगी.