पटाखे फोड़ किया नववर्ष 2014 का स्वागत

न्यू इयर सेलिब्रेशन में देर रात तक जश्न में डूबे रहे जिले के लोग मंदिरों में पूजा कर मांगीं सलामती की दुआएं समस्तीपुरः नववर्ष 2014 का स्वागत करते हुए समस्तीपुरवासियों ने जश्न मनाया. 31 दिसंबर की शाम से ही लोग अपने घरों में, तो कोई होटलों व रेस्तरां में नये साल के स्वागत में लगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 5:27 AM

न्यू इयर सेलिब्रेशन में देर रात तक जश्न में डूबे रहे जिले के लोग

मंदिरों में पूजा कर मांगीं सलामती की दुआएं

समस्तीपुरः नववर्ष 2014 का स्वागत करते हुए समस्तीपुरवासियों ने जश्न मनाया. 31 दिसंबर की शाम से ही लोग अपने घरों में, तो कोई होटलों व रेस्तरां में नये साल के स्वागत में लगे रहे. हमेशा की तरह घर जाने की जल्दबाजी लोगों में नहीं दिखी. जिसके कारण शहर देर रात तक गुलजार रहा. शहरवासियों की इस खुशी में किसी तरह का खलल न पड़े, इसके लिए पुलिस भी पूरी तरह चौकस दिखी. सोमवार की रात घड़ी की सूई ने जैसे ही 12 बजने का संकेत किया, लोगों ने सड़कों पर वर्ष 2014 लिख कर स्वागत किया. पटाखे भी फोड़े. एक -दूसरे को मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से संदेश भेजा. वहीं कई लोगों ने अपने शुभेच्छुओं को फोन कर नये वर्ष की बधाई दी. नववर्ष के जश्न का यह दौर बुधवार को भी पूरे शबाब पर रहा.

बह के दस्तक देने के साथ सूरज जैसे-जैसे गरमी उत्सर्जित करने लगा जिलावासियों में जश्न मनाने का जज्बा भी परवान चढ़ने लगा. लोगों ने अपने-अपने टेस्ट के मुताबिक अलग-अलग अंदाज में नये साल का स्वागत किया. युवाओं ने भीड़-भाड़ वाले इलाके से दूर बगीचों और नदी घाट के किनारे साल के पहले दिन का आनंद उठाया. जहां सुमधुर संगीत का बुजुर्गो ने आनंद लिया तो युवाओं और बच्चों ने आधुनिक गीतों की धुनों पर नाच गाकर साल का स्वागत किया. धार्मिक कार्यक्र मों में आस्था रखने वालों ने सुबह-सबेरे स्नान कर मंदिरों में जाकर ईश्वर की आराधना की. उनसे नये साल में सुख और सलामती की दुआएं भी मांगीं. इसमें बुजुर्ग और महिलाओं की संख्या अधिक देखी गयी. कई लोग अपने परिवार के साथ होटलों में डिनर कर नया साल मनाते दिखे. जिसको लेकर होटलों को पहले से आधुनिक लुक देकर सजाया संवारा गया था.

Next Article

Exit mobile version