तीन बीडीओ से डीडीसी ने किया जवाब तलब
समस्तीपुर : विकास एवं समन्वय की बैठक शनिवार को समाहरणालय में उपविकास आयुक्त अफजालुर रहमान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीडीसी ने कहा कि सभी बीडीओ जवाबदेही व निष्ठा से सरकारी कार्य का ससमय निष्पादन कर मुख्यालय को रिपोर्ट दें. उपविकास आयुक्त ने कहा कि आधार कार्ड बनवाना आवश्यक है. बैंक में खुले सभी […]
समस्तीपुर : विकास एवं समन्वय की बैठक शनिवार को समाहरणालय में उपविकास आयुक्त अफजालुर रहमान की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में डीडीसी ने कहा कि सभी बीडीओ जवाबदेही व निष्ठा से सरकारी कार्य का ससमय निष्पादन कर मुख्यालय को रिपोर्ट दें. उपविकास आयुक्त ने कहा कि आधार कार्ड बनवाना आवश्यक है. बैंक में खुले सभी खातों को आधार नंबर से जोड़ा जा रहा है. सभी पेंशनधारी का आधार कार्ड बनना जरूरी है.
पेंशनधारी के खातों को आधार नंबर से जोड़ा जाना है. यदि पेंशनधारी द्वारा आधार कार्ड नहीं बनवाया गया है तो वैसे लाभुक का खाता आधार नंबर से वंचित रह जायगा. ऐसी परिस्थिति में वित्तीय वर्ष 2016-17 के पेंशन की राशि उनके खाता में नहीं जा पायेगा. समीक्षा में पाया गया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की पूरी राशि खानपुर, पूसा व मोहिउद्दीनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रत्यार्पित कर दी गयी है.
इस कार्य को गंभीर लापरवाही बताते हुए उपविकास आयुक्त ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आइसीडीएस) को तीनों प्रखंड विकास पदाधिकारी से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 14वां वित्त आयोग की राशि प्रखंडों में भेज दी गयी है. आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए पीओ एवं सीडीपीओ के साथ बैठक कर लें.
शिवाजीनगर व मोरवा को छोड़कर अन्य प्रखंडों से मुख्यमंत्री कन्या विवाह का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. शताब्दी निजी नलकूप योजना के बारे में निदेशक, डीआरडीए ने कहा कि इस बारे में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व्यापक प्रचार प्रसार कर सर्वे का कार्य 30 अप्रैल तक पूरा करें व लाभुकों से आवेदन प्राप्त करें.पंचायत चुनाव 2016 हेतु प्रखंडों में कार्यरत कोषांग के बारे में विस्तृत जानकारी की मांग की गयी.
बैठक में मतगणना केन्द्र व वज्रगृह का निर्माण, क्लस्टर प्वाइंट की पहचान करने तथा वहां पर पदाधिकारी को नामित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में निदेशक, डीआरडीए, स्थापना उपसमाहर्त्ता शम्स कलीम अंसारी, सीभी अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ आदि पदाधिकारी थे.