बाइक सवार युवक की मौत, दो जख्मी
दलसिंहसराय : एनएच़ 28 स्थित थानाक्षेत्र के ढ़ेपूरा गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
वहीं दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ जिन्हें इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया़ मृतक की पहचान सीमावर्ती बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थानाक्षेत्र निवासी कमलू महतो के पुत्र राम कुमार महतो 27 वर्ष के रूप में की गयी. वहीं जख्मी उसी गांव के अनिल कुमार व मोहन कुमार बताये जाते हैं. थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया़ साथ ही उसे पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया़ मगर कथित ट्रक चालक वाहन समेत भागने में सफल बताया जाता है़
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार तीनों लोग एक ही बाइक से अपने घर से दलसिंहसराय की ओर आ रहे थे़ इसी दौरान घटनास्थल के समीप पहुंचते ही सामने विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी़ साथ ही घटना के बाद जब तक लोग दौड़े, तब तक ट्रक चालक वाहन समेत बरौनी की ओर भागने में कामयाब रहा़ वहीं घटना में राम कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गए़ मृतक के गांव से सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों ने उसकी पहचान की़
शिवाजीनगर : प्रखंड के रानीपरती गांव निवासी विमल देवी एवं सूली देवी की टेंपो पलटने से बुरी तरह घायल हो गयी है. जानकारी के मुताबिक उक्त महिला रोसड़ा से टेंपो पकड़ कर अपनी घर जा र ही थी उसी दौरान टेंपो कोल्हट्टा गांव के पास सोमवार के दिन पलट गया जिससे मां एवं बेटी बुरी तरह घायल हो गयी . लोगों ने दोनों महिला को अस्पताल में भरती करा दिया है.