दौलतपुर ओरियामा में अगलगी में बच्चे की मौत
Advertisement
हादसा. गुरदासपुर गांव में 10 से अधिक घर जलकर राख, स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू
दौलतपुर ओरियामा में अगलगी में बच्चे की मौत दलसिंहसराय : मंसुरचक पथ पर दलसिंहसराय सीमा के समीप स्थित दौलतपुर ओरियामा गांव से सटे सीमावर्ती मंसूरचक के गुरदासपुर गांव में मंगलवार की शाम हुई अगलगी की घटना में आठ वर्षीय एक बच्चे की झुलस कर मौत हो गयी. उसे तमाम कोशिशों के बावजूद आग की लपटों […]
दलसिंहसराय : मंसुरचक पथ पर दलसिंहसराय सीमा के समीप स्थित दौलतपुर ओरियामा गांव से सटे सीमावर्ती मंसूरचक के गुरदासपुर गांव में मंगलवार की शाम हुई अगलगी की घटना में आठ वर्षीय एक बच्चे की झुलस कर मौत हो गयी. उसे तमाम कोशिशों के बावजूद आग की लपटों के बीच से नहीं निकाला जा सका और वह जिंदा जल गया़ मृतक बच्चा गुरदासपुर का संजीत कुमार बताया जाता है़ मृतक बच्चे को लोग भुट्टू सदा के पुत्र बता रहे थे़
वहीं घटना में 10 से अधिक लोगों के घर जलने की बात बतायी जा रही है़ पीड़ित परिवारों में भुट्टू सदा, नांगो सदा, रामदेव सदा, विशेश्वर सदा, धनिक सदा, राम गुलाम सदा समेत अन्य के घर जलने की बात कही जा रही है़ मगर सूचना के बावजूद अग्निशमन दस्ते के नहीं पहुंचने को लेकर लोगों के बीच आक्रोश बना है़ हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग को काबू में किया गया़ पीड़ित परिवारों के बरतन, कपड़े, नकदी, आभूषण, अनाज समेत लाखों रूपये मूल्य के संपति जल कर खाक हो जाने की बात पीड़ित लोगों ने कही़
अगलगी की घटनाओं में कई घर जले: दलसिंहसराय . थाने के केवटा गांव वार्ड 10 में बुधवार की दोपहर हुई अगलगी की घटना में पांच घर जल गये़ पीड़ित परिवारों में राम सेवक राय और उनके पुत्र दुखन राय, सिंधु राय, पलटन राय व इंदू राय के इंट-खपरैल घर जल कर स्वाहा होने की बात बतायी जा रही है़
लोगों ने आग लगने का कारण गुजर रहे बिजली के तार से निकली चिनगारी से घरों में आग पकड़ने की बात कही़ स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका़ हालांकि सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ते ने आग को पूरी तरह नियंत्रित किया़ घटना में घरों में रखे कपड़े, बरतन, अनाज, नगदी, आभूषण समेत अन्य सामानों के जल कर खाक हो जाने की बात पीड़ितों ने कही़
हसनपुर. प्रखंड के हसनपुर पंचायत के करसौली गांव में मंगलवार की देर शाम लगी भीषण आग में 15 घर जल गये. इसमें लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. सीओ सुबोध कुमार ने बताया कि प्रखंड के डुमरा व करसौली के अग्निपीड़ितों की सूची तैयार कर ली गयी. जिसके बीच सरकारी अनुदान का वितरण करा दिया गया है.
विभूतिपुर. अंग्निकांड बेलसंडीतारा वार्ड 3 के 97 पीड़ितों के बीच सीओ इन्द्रदेव राम ने प्रति परिवार छह हजार रुपये, वस्त्र, दीया सलाई, मोमबती, साबुन, पॉलीथीन उपलब्ध कराया. दूसरी ओर प्रखंड के नरहन गांव निवासी चन्द्रपूजन झा की पत्नी गौड़ी देवी ढिबरी से आग लग जाने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जिसका इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया. बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
सरायरंजन बाजार में एक घर में लगी आग: सरायरंजन . सरायरंजन बाजार स्थित विनोद भंडारी के घर में अचानक आग लग गयी. लेकिन स्थानीय लोगों के जुट जाने के कारण बहुत जल्द आग पर काबू पा लिया गया.
एक घर व दुकान राख: वारिसनगर. प्रखंड के भादोघाट गांव में दोपहर हुए अगलगी की घटना में संजय चौधरी का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया . वहीं लाल बिहारी चौधरी व रामकृष्ण चौधरी का बथान भी जल गया है . लोगों के अथक प्रयास से इसे आगे बढने से रोका गया .
मौके पर अंचल निरीक्षक अर्जुन पासवान, राजस्व कर्मचारी नवल किशोर साह व सुदर्शन ठाकुर ने पहुंचकर घर वाले को छ: हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की . साथ हीं किशनपुर बैकुण्ठ गांव में प्रभात कुमार उर्फ पप्पू सिंह के दुकान में मंगलवार की रात्रि शार्ट सर्किट से हुए अगलगी में इनका पूरा दुकान जलकर राख हो गया . इस घटना में लगभग आठ लाख रुपए की क्षति का अनुमान है .
हरसंभव मदद का दिया आश्वासन : कल्याणपुर. पिछले तीन दिनों में तीन जगहों पर आग लगी जिसमें दर्जनों घर जल गया.जिसकी जानकारी के बाद स्थानीय विधायक सह मित्र महेश्वर हजारी ने तीन गांवों का दौरा कर बुधवार को हाल चाल लिया. साथ ही मौके पर लोगों लोगों को सरकारी हरसंभव मदद का अधिकारियों को आदेश दिया.
वहीं सीओ कल्याणपुर ने लोगों को मुहैया कराये गये पीड़ितों के बारे में जानकारी दी. मंत्री ने लोगों को आगे भी दीर्घकालिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. मौके पर राजकुमार सिंह भोलासिह, इफ्तेखार अहमद,संजय चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
विधायक ने लिया जायजा: शाहपुर पटोरी. मोहिउद्दीननगर के विधायक एज्या यादव बुधवार को अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलकर हर संभव सरकारी मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने फसल मुआवजे को ले आपदा प्रबंधन विभाग से बात करने की बात कही. बाद में अगलगी के कारण हुए बर्बाद फसलों का भी स्थलीय जायजा लिया. उनके साथ राजद नेता अशोक कुमार राय, जितेन्द्र राय, प्रमोद राय, विनोद राय, सिद्घिनाथ राय, जट्टा राय, पैक्स अध्यक्ष अरविन्द कुमार राय उर्फ डोमन राय, सरोज कुमार राय आदि मौजूद थे.
आरएयू के ग्रीनहाउस में लगी आग : पूसा. राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में वर्षों से लगे ट्रांसफाॅर्मर के निकले उल्का से अनाधिकार रूप से अवस्थित बांस अनुसंधान ग्रीन हाउस जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय के सभी विभाग के
वैज्ञानिक व कर्मचारियों ने कार्यालय में रखे सीजफायर अग्निशामक यंत्र को लेते हुए मौके पर पहुंच कर ट्रांसफाॅर्मर से गिर रहे जलते हुए तेल में लगी आग को बुझाने में कामयाबी हासिल की. जिससे बहुत ही बड़ा अनहोनी को टाला गया. देखते ही देखते में आग की लपटें संपूर्ण ग्रीन हाउस को जलाकर खाक कर दिया. मौके पर पहुंचे अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा.
एकेपी सिंह ने ट्रांसफाॅर्मर के सीमित दूरी से ग्रीनहाउस को अलग ले जाने के लिए विभागीय चेयरमैन डा. एमएस अली को निर्देशित किया. मोरवा : धर्मपुर बान्दे पंचायत के विश्णुपुर बान्दे गांव में बुधवार की सुबह आग लगने के कारण चार घर जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विनोद पासवान अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ खेत में गेहूं काटने गया था. घर में खाना बनाने के बाद चूल्हे से निकली चिनगारी से विनोद पासवान, रूपलाल पासवान सहित चार घर में आग लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement