समस्तीपुर में 350 घर जले, तीन बच्चे लापता
सरायरंजन (समस्तीपुर) : प्रखंड के जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत के रविदास टोल में गुरुवार को भीषण अगलगी में 350 से अधिक घर जलकर राख हो गये. वहीं एक व्यक्ति झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. इसके अलावा तीन बच्चों के भी लापता होने की बात […]
सरायरंजन (समस्तीपुर) : प्रखंड के जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत के रविदास टोल में गुरुवार को भीषण अगलगी में 350 से अधिक घर जलकर राख हो गये. वहीं एक व्यक्ति झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. इसके अलावा तीन बच्चों के भी लापता होने की बात भी कही जा रही है. लोग उन्हें तलाश रहे हैं. घटना में छह बकरियां भी झुलस कर मर गयीं. दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
बताया जाता है कि रामसागर राय के घर में भूंजा भूंजने के क्रम में आग की िचनगारी उठी. देखते देखते यह आग की तेज लपटों में बदल गयी. थोड़ी देर में पूरा टोला चपेट में आ गया. इस दौरान भागने के क्रम में 60 वर्षीय कुशेश्वर राय आग में गिर गये. उन्हें आग से निकालकर इलाज के लिये भेजा गया. घटना में उमेश राय, गंगा राय, सुनील राय, बालकिशुन राय, अरुण राय, अनिल राय, सुधीर राय सहित कई लोगों के घर जल गये. आग इतनी भयावह थी कि लपटें आसमान को छू रही थीं.
लोगों को जान बचाने के लिये इधर-उधर भागना पड़ रहा था. पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, बाद में दमकल को सूचना दी गयी. वहीं पटना स्थित मुख्य दमकल केंद्र में भी इसकी तत्काल सूचना तत्काल दी गयी, जहां से जिला अग्निशमन केंद्र को सूचना मिली. मौके पर पहुंचे एसडीओ कुमार देवेंद्र प्रोज्जवल आग बुझाने को
समस्तीपुर में 350 …
लेकर दिशा-निदेश
देते रहे. बाद में बीडीओ अभिजीत चौधरी, सीओ रामेश्वर राम, थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा भी पहुंचे. एसडीओ ने पास ही स्थित एक स्कूल में लोगों के रहने के लिये शिविर लगा दिया. वहां लोगों को खाने व रहने की व्यवस्था की गयी. घटना को देखते हुए एक एंबुलेंस, एक एएनएम व मेडिकल टीम की तैनाती की गयी. खबर लिखे जाने तक बच्चों की खोजबीन चल रही थी.