11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसा. अनुमंडल कार्यालय के सामने ओवरब्रिज पर हुई दुर्घटना

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला एफसीआइ के खाद्यान्न से लदा था ट्रक समस्तीपुर : शहर के अनुमंडल कार्यालय के समीप ओवरब्रिज पर शनिवार की दोपहर एफसीआइ के खाद्यान्न लदे ट्रक से कुचल कर बाइक सवार एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के समर्था कल्याणपुर के जगन्नाथपुर टोला […]

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

एफसीआइ के खाद्यान्न से लदा था ट्रक
समस्तीपुर : शहर के अनुमंडल कार्यालय के समीप ओवरब्रिज पर शनिवार की दोपहर एफसीआइ के खाद्यान्न लदे ट्रक से कुचल कर बाइक सवार एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के समर्था कल्याणपुर के जगन्नाथपुर टोला निवासी रामचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव (54) के रूप में की गयी है.
इस घटना में मृतक का पुत्र राजेश प्रसाद श्रीवास्तव बाल-बाल बच गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपने पुत्र राजेश के साथ महुआ से लौट रहा था. राजेश बाइक चला रहा था और उसके पिता पीछे बैठे हुए थे.
ज्योंही वह ओवरब्रिज पर चढ़ने लगा कि पीछे से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी. जिससे बाइक पर पीछे बैठा अधेड़ ट्रक के चक्के के नीचे जा गिरा और बाइक चला रहा उसका पुत्र दूसरी ओर जा गिरा. घटना इतनी विभत्स थी की देखने वालों का दिल दहल जा रहा था. मृतक के शरीर के लोथड़े पूरे सड़क पर फैल चुके थे.
घटना के बाद नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति, ट्रैफिक इंस्पेक्टर दीपक कुमार, एसआइ नीरज कुमार, एएसआइ सरयुग मिस्त्री, वीरेंद्र राम, खुर्शीद अहमद एवं हवलदार शिवनारायण ने किसी तरह लाश को सड़क से समेट कर तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया. और सड़क से जाम हटाकर आवागमन को चालू करवाया. इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र के बयान पर ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें