समस्याओं को ले धरना देने का निर्णय

समस्तीपुरः बिहार राज्य किसान सभा जिला परिषद समस्तीपुर की बैठक बंगाली टोला कार्यालय में शंभू कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला सचिव बैद्यनाथ ठाकुर ने किसानों की समस्या पर विस्तृत रुप से चर्चा की. राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुरेंद्र सिंह लालन ने भी संबोधित किया. इसमें सर्वसम्मति से फैसला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2014 5:07 AM

समस्तीपुरः बिहार राज्य किसान सभा जिला परिषद समस्तीपुर की बैठक बंगाली टोला कार्यालय में शंभू कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला सचिव बैद्यनाथ ठाकुर ने किसानों की समस्या पर विस्तृत रुप से चर्चा की. राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुरेंद्र सिंह लालन ने भी संबोधित किया.

इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 14 फरवरी को जिला के सभी प्रखंड कार्यालय पर किसानों के सवाल पर धरना दिया जायेगा. किसानों की मुख्य समस्याओं में धान खरीद में सरकारी संस्थाओं की लारवाही, विद्युत चालित निजी नलकूपों में मुफ्त बिजली, सरकारी योजना की सूचना को किसानों तक नहीं पहुंचाने आदि शामिल हैं.

वहीं कल्याणपुर प्रखंड के एक महिला के साथ दुष्कर्म की घोर निंदा करते हुए आरोपी को अविलंब गिरफ्तार कर सचित सजा दिलाने की मांग जिला पुलिस से की गयी. मौके पर रुमल कुमार यादव, केवल कुमार, राम उद्गार महतो, शमीम अहमद, राम विलास राय, विमल व सीता सिन्हा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version