जिले में 25 अप्रैल से बंद हो जायेगी टीओपीभी दवा

सरायरंजन : पूरे विश्व में 25 अप्रैल से पोलियो की टीओपीभी वैक्सीन बंद होने जा रही है. इसके बदले बीओपीभी वैक्सीन चलायी जायेगी. पीएचसी प्रभारी डा़ विजय कुमार ने बताया कि सरायरंजन प्रखंड पोलियो मुक्त हो गयी है. इसके कारण इस प्रखंड को सेफ जोन माना गया है. वहीं उन्होंने कहा कि सरायरंजन पीएचसी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 6:10 AM

सरायरंजन : पूरे विश्व में 25 अप्रैल से पोलियो की टीओपीभी वैक्सीन बंद होने जा रही है. इसके बदले बीओपीभी वैक्सीन चलायी जायेगी. पीएचसी प्रभारी डा़ विजय कुमार ने बताया कि सरायरंजन प्रखंड पोलियो मुक्त हो गयी है. इसके कारण इस प्रखंड को सेफ जोन माना गया है.

वहीं उन्होंने कहा कि सरायरंजन पीएचसी में मात्र टीओपीभी की 150 वैक्सीन बची हुई है वह पांच डीपो को उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं दवा कम रहने के कारण मंगलवार को खजुरी, अख्तियारपुर, पटेल चौक, गंगापुर, मुसरीघरारी सब डीपो को दवा उपलब्ध नहीं हो सकी है. जिससे उस क्षेत्र के बच्चों को पोलियो की खुराक नहीं पर सकी है.
इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों को लिखा जा रहा है. ताकि उनके मार्गदर्शन के बाद अग्रेतर कदम उठाया जा सके. गौरतलब है कि समस्तीपुर कई वर्षों से पोलियो मुक्त जिला बना हुआ है. वैसे पाेलियो की दृष्टि से जिले के पूर्वी हिस्से में आने वाले प्रखंड शिवाजीनगर, सिंघिया, बिथान, खानपुर, वारिसनगर, कल्याणपुर समेत कई अन्य प्रखंड आरंभिक दौर में काफी संवेदनशील माने जाते रहे थे.

Next Article

Exit mobile version