हादसे को न्योता दे रहा पहसारा-बगरस पथ
आवाज बुलंद करने के बाद भी नहीं हो रही है कार्रवाई आंदोलन के मूड में हैं ग्रामीण इस पथ से खगडि़या, मुंगेर व समस्तीपुर आना-जाना होता है. नावकोठी : प्रखंड के पहसारा-बगरस पथ जर्जर हाल में है लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ी है. इस पथ पर जगह-जगह […]
आवाज बुलंद करने के बाद भी नहीं हो रही है कार्रवाई
आंदोलन के मूड में हैं ग्रामीण
इस पथ से खगडि़या, मुंगेर व समस्तीपुर आना-जाना होता है.
नावकोठी : प्रखंड के पहसारा-बगरस पथ जर्जर हाल में है लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ी है. इस पथ पर जगह-जगह गड्ढे उभर आये हैं. इस पथ पर यात्रा करना यात्रियों के लिए काफी कष्टकारी होता है. इस सड़क के जर्जर रहने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है .
यात्रि भी यात्रा करते समय हमेशा सशंकित रहते हैं. 14.95 किलोमीटर आरइओ की यह सड़क एक ओर जहां अनुमंडल से जोड़ने का कार्य करती है, वहीं दूसरी ओर यह सड़क एक जिले से दूर से जिले को भी जोड़ती है. इस पथ से खगडि़या, मुंगेर व समस्तीपुर आना-जाना होता है. स्कूली बच्चे भी विद्यालय इसी रास्ते से जाते हैं. जिन्हें काफी परेशानी होती है.