आम के पेड़ से झूलता हुआ शव बरामद

डढिया मुरियारो चौर में लाश मिलने से सनसनी भमरुपुर से ससुराल के लिए चला था उमेश उजियारपुर : स्थानीय पुलिस ने अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढिया मुरियारो चौर के आम के पेड़ से झूलता हुआ 40 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. जिसे अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है. मृतक की पहचान भमरुपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 6:38 AM

डढिया मुरियारो चौर में लाश मिलने से सनसनी

भमरुपुर से ससुराल के लिए चला था उमेश
उजियारपुर : स्थानीय पुलिस ने अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढिया मुरियारो चौर के आम के पेड़ से झूलता हुआ 40 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. जिसे अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है. मृतक की पहचान भमरुपुर निवासी राम भरोस राय के पुत्र उमेश राय (40) के रूप में की गयी है. लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है. बताया गया है कि उमेश का ससुराल विभूतिपुर थाना क्षेत्र के दाहु चौक स्थित लवटोलिया टोले में है. जहां वह पिछले दस वर्षों से रह रहा था. अपने परिवार के साथ विधवा सास की सेवा में तत्पर था.
किसानी व पशुपालन कर ससुराल में बसर करता था. कभी कभार वह अपने पैतृक घर भमरुपुर भी आया जाया करता था. दो दिनों पूर्व वह भमरुपुर आया था. बुधवार की सुबह वह साइकिल पर सवार होकर ससुराल के लिए निकला था. परंतु वह न तो ससुराल पहुंचा और न ही वापस घर लौटा था. परिजन अभी परेशान थे ही कि गुरुवार की सुबह डढिया चौर में अज्ञात शव बरामद होने की सूचना मिली. घटना स्थल पर पहुंचे
परिजनों ने लाश की पहचान उमेश के रूप में की . परिजनों के अनुसार युवक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में होना बताया जाता है. स्थानीय लोगाें के अनुसार युवक की आत्महत्या करने जैसा कोई चिह्न स्पष्ट नहीं देखा गया है. चर्चा की जा रही है कि युवक की कही हत्या कर आत्महत्या का रुप देने के लिये सुनसान जगह पर लाश लटका दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version