मरिचा गांव में लगी आग, टला भीषण हादसा

मोरवा : मरीचा पंचायत के लोगों को गुरुवार को एक बार भी भीषण हादसे की अाशंका दहशत में ला दिया. लोगाें को लगा कि अब उनके आशियाने उजड़ने वाले हैं. तेज पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण करना शुरू किया कि चौकस लोगाें ने इस पर काबू पा लिया. हालाकि इस अग्निकांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 6:38 AM

मोरवा : मरीचा पंचायत के लोगों को गुरुवार को एक बार भी भीषण हादसे की अाशंका दहशत में ला दिया. लोगाें को लगा कि अब उनके आशियाने उजड़ने वाले हैं. तेज पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण करना शुरू किया कि चौकस लोगाें ने इस पर काबू पा लिया. हालाकि इस अग्निकांड में तीन घराें को व्यापक क्षति पहुंची और ट्रैक्टर के टायर सहित कई कीमती सामान जलकर राख हो गया. लोगाें ने उग्र होती आग पर अपने बल बूते काबू पाया.

फायर ब्रिगेड की गाड़ी तो तब पहुंची जब आग अपना सारा काम तमात कर चुका था. इस अग्निकांड में देवेन्द्र राय, चंद्रशेखर राय एवं ओम प्रकाश राय के घर को क्षति पहुंची. वहीं चंद्र शेखर राय के टेक्टर एवं स्क्रेपर जलने से क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पाकर हलई ओपी अध्यक्ष शिव कुमार पासवान सदल बल पहुंचे. मची अफरातफरी में लोग अपने घरों के सामान बाहर फेंकने लगे.

Next Article

Exit mobile version