लक्ष्मीपुर में दो सौ घर जलकर खाक
अगलगी . महिला व बच्चा बुरी तरह झुलसे, पदाधिकारियों ने लिया घटना स्थल का जायजा रोसड़ा : थाना क्षेत्र के ठाहर बसढिया पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में गुरुवार को हुई भीषण अगलगी मे करीब 200 घर जल कर राख हो गये़ अगलगी में एक महिला दुखनी देवी एवं एक बच्चा के झुलस गया. जिसका इलाज […]
अगलगी . महिला व बच्चा बुरी तरह झुलसे, पदाधिकारियों ने लिया घटना स्थल का जायजा
रोसड़ा : थाना क्षेत्र के ठाहर बसढिया पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में गुरुवार को हुई भीषण अगलगी मे करीब 200 घर जल कर राख हो गये़ अगलगी में एक महिला दुखनी देवी एवं एक बच्चा के झुलस गया. जिसका इलाज जारी है़ आधा दर्जन मवेशी की झुलस कर मौत हो गयी. इस अगलगी में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. आसपास के गांव के लोगों ने दमकल के मदद से घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाने की चेष्टा में थे.
अनुमंडल पदाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर अतिरिक्त अग्निशामक मंगवा कर आग पर काबू पाया. ज़ानकारी के अनुसार तेज हवा के झोकों के कारण गांव के अक्लू यादव के गोबर के ढेरी से सुलग कर आग घर में लग गया. ज़बतक लोगों ने आग लगा देखा तब तक आग की लपटे तेज हो गयी़ देखते ही देखते पूरे गांव के सभी फूस के घर जल गये एवं कई खपड़ा पोश एवं पक्के का मकान भी जल गये़ बताया जाता है कि इस अगलगी में किसी के घर मे एक भी सामान नहीं बच पाया़ लोग अपनी अपनी जान बचाकर घर से भागने लगे़ थोड़ा बहुत समान ही लोग बचा पाये़ सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, सीओ शशि भूषण प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, कर्मचारी सुनील सिंह ने घटना का जायजा लिया़
वहीं घटना की सूचना पर आसपास गांव के राजेश यादव, शंभु सिंह, राजेन्द्र शर्मा, सहवाज खान, लाल बहादुर यादव आदि ने आग बुझाने में लोगाें की मदद की. इस घटना में अक्लु यादव, नरेश यादव, हरेराम यादव, बतोह यादव, गोलट यादव, विश्शेवर यादव, भोलहू यादव, कोकिल यादव, परमेश्वर यादव, उमेश यादव, राम शंकर यादव, महेश यादव, सिता राम यादव, लखन यादव, राम भरोस यादव, कप्लेश्वर यादव, सिंहेश्वर यादव, नरेश यादव, इंद्र देव यादव, विसो यादव, गुगल यादव, विष्णु देव यादव, लख्मी यादव, राम विलास यादव आदि है. दूसरी ओर इस घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक डा. अशोक कुमार ने अग्नि पीडि़तों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.