अगलगी में दर्जन भर से अधिक घर जले
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के हेमनपुर गांव के नया वासी सहनी टोला में गुरूवार के देर शाम आगजनी की घटना में दर्जन भर से ज्यादा घर जलने की सूचना प्राप्त हुई है़ आगजनी के कारणों की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी़ आगजनी की सूचना ग्रामीणों ने थाना प्रभारी असगर इमाम, एसडीओ पटोरी राजेश कुमार को […]
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के हेमनपुर गांव के नया वासी सहनी टोला में गुरूवार के देर शाम आगजनी की घटना में दर्जन भर से ज्यादा घर जलने की सूचना प्राप्त हुई है़
आगजनी के कारणों की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी़ आगजनी की सूचना ग्रामीणों ने थाना प्रभारी असगर इमाम, एसडीओ पटोरी राजेश कुमार को मोबाइल के द्वारा दी गयी़ दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के पांड़ पांडव स्थान के निकट हुई अगलगी में दो घर जल गये़ इससे इन घरों में रखे हजारों रूपये मल्य की संपत्ति जल कर खाक हो गई़ वहीं ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया़