उजियारपुर में रेल ट्रैक जाम, छह घंटे परिचालन बाधित

उजियारपुरः प्रखंड मुख्यालय पर 18 सूत्री मांगों के लिए चल रहे अनशन के समर्थन में लोगों का गुस्सा गुरुवार को फिर भड़क गया. लाठी डंडा के साथ लोग लखनीपुर गांव के पास गुमटी संख्या 48 के पास रेलवे ट्रैक पर धरना पर बैठ गये. इससे समस्तीपुर बरौनी रेलखंड पर परिचालन करीब छह घंटे तक ठप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 4:10 AM

उजियारपुरः प्रखंड मुख्यालय पर 18 सूत्री मांगों के लिए चल रहे अनशन के समर्थन में लोगों का गुस्सा गुरुवार को फिर भड़क गया. लाठी डंडा के साथ लोग लखनीपुर गांव के पास गुमटी संख्या 48 के पास रेलवे ट्रैक पर धरना पर बैठ गये. इससे समस्तीपुर बरौनी रेलखंड पर परिचालन करीब छह घंटे तक ठप रहा. इसके कारण आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें कई स्टेशनों पर खड़ी रही.

रेल ट्रैक पर धरने की सूचना पर डीएम नवीन चंद्र झा, एसपी चंद्रिका प्रसाद, समस्तीपुर आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त पीएन राय, एसडीओ

बरुण कुमार मिश्र, डीएसपी मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारियों की टीम पहुंची. इन अधिकारियों ने लोगों को समझाते हुए मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ, अनशन भी समाप्त हो गया. जानकारी के अनुसार 18 सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा माले के कई नेता दो जनवरी से ही प्रखंड मुख्यालय पर अनशन पर बैठे थे, लेकिन प्रशासन द्वारा ठोस पहल नहीं होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया.

अनशनकारियों की हालत भी बिगड़ने लगी. दो दिन पूर्व भी रेलवे ट्रैक को जाम किया गया. इसके बाद भी उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण लोग फिर से आक्रोशित हो उठे. आंदोलनकारी अनशनकारियों से वार्ता करने, सामाजिक आर्थिक व जातिगत आधारित जनगणना को रद्द करने सहित अन्य मांग कर रहे थे. अनशन में सचिव फूलबाबू सिंह, पंसस सत्य नारायण चौरसिया, मो. कमालउद्दीन, आनंद सहनी एवं शंभू गोस्वामी शामिल हैं. इस जाम को लेकर प्रखंड मुख्यालय दिन भर पुलिस छावनी में तब्दील रहा.

Next Article

Exit mobile version