युवक की फोटो खींची

समस्तीपुर : अतिक्रमण खाली कराने नक्कू स्थान पहुंची पुलिस टीम की नजर जैसे ही एक युवक पर पड़ी उसे दबोच लिया. साथ ही उसका पूरा बायोडाटा लेते हुए पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों को सोमवार की सड़क जाम में इसकी अहम भूमिका निभाये जाने की जानकारी दी. हालांकि युवक जाम में अपनी भूमिका से इनकार किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 5:53 AM

समस्तीपुर : अतिक्रमण खाली कराने नक्कू स्थान पहुंची पुलिस टीम की नजर जैसे ही एक युवक पर पड़ी उसे दबोच लिया. साथ ही उसका पूरा बायोडाटा लेते हुए पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों को सोमवार की सड़क जाम में इसकी अहम भूमिका निभाये जाने की जानकारी दी. हालांकि युवक जाम में अपनी भूमिका से इनकार किया.

बावजूद पुलिस पहचान के लिए उसकी तसवीर मोबाइल में कैद किया. उसका नाम व पता भी दर्ज किया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जाम में भूमिका निभाने वालों की पहचान करने के लिए पुलिस शंका के आधार पर युवक से पूछताछ की है.

ठोकर से हुई थी अमित की मौत
बताते चलें कि नक्कू स्थान के पास सोमवार की संध्या शाहपुर उंडी गांव निवासी अमित कुमार की मौत टैंकलॉरी की ठोकर से मौके पर ही हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया था. जाम समाप्त कराने पहुंचे एसडीओ, डीएसपी के समक्ष लोग सड़क पर अतिक्रमण को घटनाओं के जिम्मेदार बताते हुए प्रशासन से अभियान चलाने की मांग कर रहे थे. माना जा रहा है कि प्रशासन की यह कार्रवाई उसी का नतीजा है.
वन वे टैफिक को ले बैठक रद्द
प्रशासन की ओर से अतिक्रमणमुक्ति के लिए मोहनपुर रोड में अभियान चलाने के कारण वन वे ट्रैफिक सिस्टम शहर में लागू करने को लेकर प्रस्तावित बैठक रद्द हो गयी. यहां बता दें कि प्रशासन की ओर से बीते वर्ष दिसंबर महीने से शहर में वन वे टैफिक सिस्टम लागू करने को लेकर प्रस्ताव तैयार है. परंतु भारी वाहन के संचालकों की ओर से दर्ज करायी जा रही आपत्ति के कारण यह अब तक धरातल पर नहीं उतर पाया है.

Next Article

Exit mobile version