बीएसएनएल में बजा चुनाव का बिगुल

समस्तीपुर : बीएसएनएल में संगाठिनक चुनाव का बिगुल बज उठा है. अगामी दस मई को संगठन की मान्यता के लिये चुनाव संपन्न कराये जायेंगे. जिसमें 150 से अधिक मतदाता भाग लेंगे. इस चुनाव में बीएसएनएल के बीएसएनएलइयू,एनयूबीएसएनएल, एनएफटी इ व भारतीय मजदूर संघ भाग लेंगे. मतदान के दिन ही चुनाव की मतगणना हो जायेगी. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 4:25 AM

समस्तीपुर : बीएसएनएल में संगाठिनक चुनाव का बिगुल बज उठा है. अगामी दस मई को संगठन की मान्यता के लिये चुनाव संपन्न कराये जायेंगे. जिसमें 150 से अधिक मतदाता भाग लेंगे. इस चुनाव में बीएसएनएल के बीएसएनएलइयू,एनयूबीएसएनएल, एनएफटी इ व भारतीय मजदूर संघ भाग लेंगे. मतदान के दिन ही चुनाव की मतगणना हो जायेगी. इसके बाद सभी संगठनों को मिलन वाले मत की जानकारी मुख्यालय को भेजी जायेगी.

जहां से सभी जिलों में मिले मतों के आधार पर विजेता संगठन की घोषणा की जायेगी. बताते चलें कि बीएसएनएल में संबद्धता के लिये हरेक दो वर्ष पर चुनाव कराया जाता है. इसमें सभी कर्मचारी सीधे तौर पर अपने मतदान करते है. इस निर्णय के आधार पर ही कर्मचारियों के हितों के लिये उस संगठन से आगे बातचीत की जाती है. वहीं चुनाव को लेकर कर्मचारी संघ अब उनके हितों के लिये एक से एक दावे कर रहे हंै.

Next Article

Exit mobile version