बीएसएनएल की सेवा ठप, बिजली गुल
घंटों प्रभावित रही लैंडलाइन, ब्राॅडबैंड व मोबाइल दूरभाष सेवाएं दोपहर के बाद तीन घंटे तक िबजली भी रही गुल समस्तीपुर : बीएसएनएल की सेवा बुधवार को एक बार फिर घंटों प्रभावित रही. इसका असर लैंडलाइन, ब्राॅडबैंड व मोबाइल दूरभाष सेवाओं पर दिखा. चरमरा हुयी बीएसएनएल की सेवा बुधवार को भी ठीक नहीं हो पायी. सुबह […]
घंटों प्रभावित रही लैंडलाइन, ब्राॅडबैंड व मोबाइल दूरभाष सेवाएं
दोपहर के बाद तीन घंटे तक िबजली भी रही गुल
समस्तीपुर : बीएसएनएल की सेवा बुधवार को एक बार फिर घंटों प्रभावित रही. इसका असर लैंडलाइन, ब्राॅडबैंड व मोबाइल दूरभाष सेवाओं पर दिखा. चरमरा हुयी बीएसएनएल की सेवा बुधवार को भी ठीक नहीं हो पायी. सुबह नौ बजे से सेवा फिर एक बार टूट गयी. जिसके कारण उपभोक्ताओं को कॉल करने के लिये बार बार घंटियां बजानी पड़ रही थी. बीएसएनएल की सेवा मंगलवार से ही खराब है. मंगलवार को संध्या में कुछ देर के लिये समस्या दूर हुयी थी.
वहीं बुधवार की सुबह फिर से वहीं स्थिति हो गयी. इस बीच बीएसएनएल के र्कमचारी भी सेवा दुरुस्त करने के इंतजार में बैठे रहे. वहीं रही सही कसर बीजली की समस्या ने पूरी कर दी. बुधवार की दोपहर से विभिन्न इलाकों में बीजली दो से तीन घंटे तक गुल रही. जिसके कारण आम लोगों को समस्याओं का समाना करना पड़ रहा था. बिजली नहीं रहने के कारण पानी पानी के लिये लोगों में हाहाकार मचता रहा. एक तो चिलचिलाती धूप व उ सपर बिजली व फाेन की समस्या लोगों को परेशान कर रही थी.