समस्तीपुर-सोनपुर डीएमयू रद्द, यात्री हुए परेशान
दैनिक यात्रियों ने किया हो हल्ला 13419 अप जनसेवा एक्सप्रेस का सभी स्टेशनों पर दिया गया ठहराव समस्तीपुर : समस्तीपुर से सोनपुर जाने वाली 75211 डीएमयू ट्रेन गुरुवार शाम रद्द कर दिये जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेन रद्द होने से परेशान यात्रियों ने स्टेशन पर कुछ देर के लिए हो […]
दैनिक यात्रियों ने किया हो हल्ला
13419 अप जनसेवा एक्सप्रेस का सभी स्टेशनों पर दिया गया ठहराव
समस्तीपुर : समस्तीपुर से सोनपुर जाने वाली 75211 डीएमयू ट्रेन गुरुवार शाम रद्द कर दिये जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेन रद्द होने से परेशान यात्रियों ने स्टेशन पर कुछ देर के लिए हो हल्ला भी किया.
बाद में हो हल्ला कर रहे यात्रियों को अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन के स्थान पर भागलपुर से मुजफ्फरपुर जाने वाली 13419 जनसेवा को समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बीच सभी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है. तब जाकर यात्री मानें. यात्रियों ने बताया कि डीएमयू ट्रेन का परिचालन शाम 7.30 बजे किया जाता है.
आज बिना कारण बताये ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इस ट्रेन से कर्पूरीग्राम, पूसा, ढोली होते हुए मुजफ्फरपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होती है. सफर करने वाले ज्यादातर लोग व्यवसायी वर्ग के होते हैं. अब यात्रियों को देर रात से पहले कोई सवारी गाड़ी नहीं मिलेगी. कई लोगों को स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ेगी.
उधर, डीसीएम विरेंद्र मोहन ने बताया कि रैक उपलब्ध नहीं रहने के कारण डीएम यू ट्रेन को आज रद्द किया गया है. उसके बदले 13419 जनसेवा एक्सप्रेस सभी स्टेशनों पर रुकती हुई मुजफ्फरपुर जाएगी.