समस्तीपुर : गर्मी में कुल-कुल सफर की चाहत रखने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. राजधानी की तर्ज पर चलने वाली दो ट्रेनें समस्तीपुर से गुजरेगी. एक ट्रेन मंडल के दरभंगा तो दूसरी ट्रेन बरौनी स्टेशन से दिल्ली के लिए चलेगी.
Advertisement
दरभंगा व बरौनी से चलेगी सुविधा स्पेशल ट्रेन
समस्तीपुर : गर्मी में कुल-कुल सफर की चाहत रखने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. राजधानी की तर्ज पर चलने वाली दो ट्रेनें समस्तीपुर से गुजरेगी. एक ट्रेन मंडल के दरभंगा तो दूसरी ट्रेन बरौनी स्टेशन से दिल्ली के लिए चलेगी. ट्रेन की सभी बोगी एसी युक्त होगी. ट्रेन में यात्रियों को मुफ्त में […]
ट्रेन की सभी बोगी एसी युक्त होगी. ट्रेन में यात्रियों को मुफ्त में भोजन भी दिया जायेगा. हालांकि इस ट्रेन में सफर महंगा होगा.
सीट उपलब्धता के अनुसार रेलवे भाड़ा तय करती है. दिल्ली जाने के लिए कम से कम 1600 रुपये देना होगा. रेलवे सूत्रों ने बताया कि 04415/16 बरौनी- दिल्ली सुविधा स्पेशल ट्रेन 28 जून तक चलेगी. यह ट्रेन बरौनी से सप्ताह में बुधवार व शनिवार को चलेगी. जबकि दिल्ली से यह ट्रेन मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी.
इसी तरह 14407/8 दरभंगा-दिल्ली सुविधा स्पेशल ट्रेन दरभंगा से बुधवार व शनिवार को तथा दिल्ली से मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी. ट्रेन में पास, पीटीओ उपयोग नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement