प्रभात खबर हास्य कवि सम्मेलन का समस्तीपुर में हुआ समापन
समस्तीपुर : राजेंद्र कृषि िववि के कुलपति डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि काव्य कवि की भावना होती है. समाज को जो कुछ नश्तर की तरह चुभता है कवि उसे शब्दों में पिरो कर प्रस्तुत करते हैं. यह हास-परिहास मात्र नहीं होता, इनमें छुपी भावनाएं नसीहत बनती हैं. इसके माध्यम से उसमें सुधार की […]
समस्तीपुर : राजेंद्र कृषि िववि के कुलपति डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि काव्य कवि की भावना होती है. समाज को जो कुछ नश्तर की तरह चुभता है कवि उसे शब्दों में पिरो कर प्रस्तुत करते हैं. यह हास-परिहास मात्र नहीं होता, इनमें छुपी भावनाएं नसीहत बनती हैं. इसके माध्यम से उसमें सुधार की गुंजाइश बनती है.
तब समाज को एक नयी दिशा मिलती है. मौका था प्रभात खबर की ओर से रविवार को समस्तीपुर स्थित तिरहुत एकेडमी परिसर में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन का. बतौर विशिष्ट अतिथि वीसी ने कहा कि हास्य गरिमापूर्ण हो, तो श्रोताओं को आनंद देता है.
मुख्य अतिथि डीएम प्रणव कुमार ने भाग-दौड़ वाली जिंदगी में दो पल के लिए लोगों को हास्य-व्यंग्य के माध्यम से तनावमुक्त कराने का प्रयास के लिए प्रभात खबर
देखें िवशेष पेज छह भी
नसीहत देती हैं…
का साधुवाद किया. कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में समरसता आती है. समाज के प्रति अपने दायित्व को पूरा करने का यह बेहतर प्रयास है. विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इससे समाज को नयी उर्जा मिलेगी. यह रचनात्मक कार्यों में लोगों को सहयोग करेगा.
सैमसंग के प्रबंधक
बताया जाता है कि रंजिश को लेकर गोली मारी गयी है.
बाइक रोक शुरू कर दी फायरिंग
घायल साहिल ने बताया कि वह समस्तीपुर भोला टॉकिज के पास सैमसंग कंपनी में काम करता है. सोमवार सुबह वह बाइक से समस्तीपुर जा रहा था. इसी क्रम में दो बाइक सवार चार अपराधियों ने उनका पीछा किया. जैसे ही वह भुस्कौल गांव के पास पहुंचे अपराधियों ने आगे से घेर कर रोक लिया. जब तक साहिल कुछ समझ पाते ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. उन्हें एक गोली गर्दन में, दूसरी गोली पेट और दो गोली जांघ में लगी है. एक गोली हेलमेट पर भी लगी, जिससे वह बच गये. गोली लगते ही वह सड़क पर गिर गया. इस बीच एक अपराधी ने उनकी बाइक की डिक्की खोल कर उसमें रखे बैग निकाल कर मुजफ्फरपुर की ओर भाग गये. जख्मी युवक को लोगों ने मुरौल अस्पताल में भरती कराया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. जहां पुलिस के समक्ष दिये बयान में चुन्ना ने मुजफ्फरपुर के साहू रोड निवासी बबलू खान व राजेश उर्फ हनुमान को आरोपित किया है. डीएसपी मुत्फीक रहमान ने साहिल का बयान लेकर आरोपित की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है.