समस्तीपुर में केनरा बैंक के 15 लाख लूटे
केनरा बैंक में पूछताछ करते डीएसपी मो. तनवीर अहमद. समस्तीपुर : अपराधियों ने मंगलवार को मुफस्सिल थाने के धुरलख गांव के पास केनरा बैंक की विक्रमपुर बांदे शाखा के 15 लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी समस्तीपुर की ओर भाग निकले. दो बाइक पर सवार चार की संख्या में पहुंचे […]
केनरा बैंक में पूछताछ करते डीएसपी मो. तनवीर अहमद.
समस्तीपुर : अपराधियों ने मंगलवार को मुफस्सिल थाने के धुरलख गांव के पास केनरा बैंक की विक्रमपुर बांदे शाखा के 15 लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी समस्तीपुर की ओर भाग निकले. दो बाइक पर सवार चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने गांव के पास सुनसान गाछी में घटना को अंजाम दिया. सूचना पर हरकत में आयी पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामले में पुलिस कार के चालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, केनरा बैंक विक्रमपुर बांदे शाखा के प्रबंधक ज्योतिश कुमार शहर के गणेश चौक स्थित बैंक की मुख्य शाखा से 15 लाख रुपये लेकर बाहर निकले. किराये की कार से विक्रमपुर बांदे शाखा के लिए रवाना हुए. वाहन में प्रबंधक व चालक के अलावा कार का मालिक भी बैठा था. कार जैसे ही धुरलख गांव के पास पहुंची, दो बाइक पर
समस्तीपुर में केनरा…
सवार चार अपराधियों ने वाहन को रोक लिया. हथियार का भय दिखाकर रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वापस समस्तीपुर की ओर निकल गये.
इसके बाद प्रबंधक कार से थाने पहुंच कर घटना की जानकारी मुख्य शाखा व पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच करने के बाद केनरा बैंक की मुख्य शाखा में पहुंची. डीएसपी मो. तनवीर अहमद ने बताया कि ऑल्टो कार को जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मुख्य शाखा का सीसीटीवी खराब. जांच के क्रम में पाया गया कि केनरा बैंक की मुख्य शाखा में लगा सीसीटीवी कैमरा सोमवार से खराब है. जिसके कारण बैंक से रुपये लेकर निकलने के दौरान बैंक के आसपास कौन कौन थे इसका सही सही पता नहीं चल पा रहा है. इसके कारण पुलिस को जांच में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
उठ रहे कई सवाल. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को शाखा प्रबंधक से उनकी बातचीत हुई थी. उन्हें कहा गया था कि एक लाख रुपये से अधिक राशि ले जाने पर गार्ड जरूर ले लें, लेकिन इतनी बड़ी राशि अकेले लेकर चल दिये. बैंक में गार्ड भी नहीं है. इसके अलावा बांदे जाने के लिए रास्ते का चयन भी संदेह पैदा करता है. वहीं घटना के बाद उन्होंने मौके से पुलिस को सूचना नहीं दी. कार से थाने पहुंच कर घटना की जानकारी दी. इस दौरान अपराधी आराम से निकल भागे.
धुरलख गांव के पास हुई घटना
दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
निजी वाहन से रुपये लेकर जमा करने जा रहे थे विक्रमपुर बांदे शाखा के प्रबंधक
पुिलस घटना को मान रही संदेहास्पद
मामले की जांच की जा रही है. प्रबंधक को पूर्व में ही हिदायत दी गयी थी कि कैश लेकर आने-जाने से पूर्व इसकी सूचना पुलिस को दें. बावजूद सूचना पुलिस को नहीं दी गयी. जांच में भी कई तथ्य सामने आये हैं, जिससे प्रतीत हो रहा है कि मामला संदेहास्पद है.
मो. तनवीर अहमद, डीएसपी