बारिश से आम-लीची को हुआ लाभ
मोहिउद्दीननगर/मोहनपुर : बीते रात प्रखंड क्षेत्रों में झमाझम वर्षा ने लोगों को गरमी तथा लू से राहत दिलायी़ लोग मौसम की मार से परेशान तथा बदहाल थे़ बुधवार को भी दोपहर के बाद हल्की बूदाबांदी किसानों की बाछें खिल गयी़ 80 वर्षीय बुजुर्ग किसान श्री कृष्ण सिंह कहते हैं कि प्रखंड क्षेत्र में हुई वर्षा […]
मोहिउद्दीननगर/मोहनपुर : बीते रात प्रखंड क्षेत्रों में झमाझम वर्षा ने लोगों को गरमी तथा लू से राहत दिलायी़ लोग मौसम की मार से परेशान तथा बदहाल थे़ बुधवार को भी दोपहर के बाद हल्की बूदाबांदी किसानों की बाछें खिल गयी़ 80 वर्षीय बुजुर्ग किसान श्री कृष्ण सिंह कहते हैं कि प्रखंड क्षेत्र में हुई वर्षा से मूंग, उड़द, आम, लीची तथा प्याज की फसलों को लाभ पहुंचा है़
इस वर्षा के बाद किसान अपनी खेतों की जुताई करके खरीफ फसल की अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते है़ं बताते चले कि बीते कई दिनों से पछुआ हवा के तेज गति से चलने के कारण प्रखंड क्षेत्र के कई स्थानों पर अगलगी की घटना हुई थी़ जिसमें जानमाल की व्यापक क्षति हुई थी़