आत्मदाह करने पहुंचे किसानों को रोका

फसल, बोरिंग, पेड़, पौधा का पैसा नहीं दिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा बीडीओ ने किसानों से जमीन का लिस्ट उपलब्ध कराने को कहा सरायरंजन : प्रखंड के रायपुर पंचायत एवं किशनपुर पंचायत के किसानों ने अपनी समस्या को लेकर गुरुवार को आत्मदाह करने की घोषणा की थी. वैसी स्थिति में पुलिस व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 5:55 AM

फसल, बोरिंग, पेड़, पौधा का पैसा नहीं दिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा

बीडीओ ने किसानों से जमीन का लिस्ट उपलब्ध कराने को कहा
सरायरंजन : प्रखंड के रायपुर पंचायत एवं किशनपुर पंचायत के किसानों ने अपनी समस्या को लेकर गुरुवार को आत्मदाह करने की घोषणा की थी. वैसी स्थिति में पुलिस व प्रशासन को पहले से सक्रिय रहने के कारण आत्मदाह करने वाले किसानों को रोक लिया गया. उक्त पंचायत के किसानों ने बताया कि किशनपुर युसूफ गांव से एसएच-88 में वरुणा से रसियाड़ी जाने वाली सड़क में पर रहे किसानों की जमीन व फसल जिसका मुआवजा हम किसानों को सही ढ़ग से नहीं मिल पा रही है.
उक्त गांव के किसान रामयाद शांडिल्य, रुपनारायण झा, राजेश झा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ एवं स्थानीय थानाध्यक्ष को लिखत आवेदन देते हुए कहा है कि वरुण से रसियाड़ी जाने वाली पथ एसएच-88 के अन्तर्गत भूमि अधिग्रहण में हम किसानों के साथ धांधली हो रही है. जिसके विरोध में हम किसानों ने पूर्व से घोषित आत्मदाह कार्यक्रम के तहत हुई वार्ता में निम्न मुद्दों पर स्थानीय पदाधिकारी से बात की गई. जिसमें हमलोगों का मांग है
कि सड़क निर्माण कार्य में हुए जमीन एवं फसल क्षति का मुआवजा हम किसानों को मिले. अगर हमलोगों को फसल, बोरिंग, पेड़, पौधा एवं भूमि अधिग्रहण से संबंधित समस्या का निदान व जमीन का भीठ एक का पैसा नहीं दिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी डा़ अभिजीत चौधरी, सीओ रामेश्वर राम, स्थानीय थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने किसानों से कहा कि आपलोग अपने-अपने जमीन का लिस्ट उपलब्ध कराये.
उसका जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वसन दिया है. आवेदन में हस्ताक्षर करने वाले में रामयाद शांडिल्य, रुपनारायण झा, राजेश झा, ललन झा, अमरेश झा, गणेश कुमार झा, रामजी झा, मंजय कुमार झा, वशिष्ट राय, राधाकांत चौधरी, पवन कुमार झा, सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version