नकली मसाला जब्त कार्रवाई. फुड इंस्पेक्टर ने की छापेमारी
जब्त मसाले के सैंपल को भेजा जायेगा कोलकाता नकली मसाला कारोबारियों में हड़कंप, हल्दी, मिर्च, धनिया आदि मसाले में रंग मिल कार लगाते थे लोगों को चूना समस्तीपुर : जिले के वारिसनगर प्रखंड के झिल्ली चौक के पास शनिवार को फुड इंस्पेक्टर अजय कुमार ने नकली मसाले के कारोबार का खुलासा किया है. इंस्पेक्टर ने […]
जब्त मसाले के सैंपल को भेजा जायेगा कोलकाता
नकली मसाला कारोबारियों में हड़कंप, हल्दी, मिर्च, धनिया आदि मसाले में रंग मिल कार लगाते थे लोगों को चूना
समस्तीपुर : जिले के वारिसनगर प्रखंड के झिल्ली चौक के पास शनिवार को फुड इंस्पेक्टर अजय कुमार ने नकली मसाले के कारोबार का खुलासा किया है. इंस्पेक्टर ने संतोष कुमार नामक व्यवसायी के गोदाम में छापेमारी कर करीब पांच लाख रुपये मूल्य के विभिन्न ब्रांडों का मसाला जब्त किया है.
मौके से उन्होंने मसाले में रंग मिलाने के लिए रखे गए विभिन्न रंगों का पाउडर के अलावा विभिन्न ब्रांडों के मसाले का बोड़ा भी बरामद किया . फुड इंस्पेक्टर की इस कार्रवाई से नकली मसाले के कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि जब्त किए गए मसाले के सेंपल को जांच के लिए कोलकाता भेजा जाएगा.
जांच रिपोर्ट आने पर दुकानदार पर एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी. बताया गया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि झिल्ली चौक के पास नकली मसाला बनाने का कारोबार हो रहा है. सूचना के आधार पर फुड इंस्पेक्टर ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान यह पाया गया कि मिर्च, हल्दी, धनिया आदि मसाले में रंग मिलाया गया है.
मौके से विभिन्न रंगों का पाउडर भी बरामद किया गया. गोदाम में मसाले के विभिन्न ब्रांडों का बोड़ा भी मिला. जिसमे नकली मसाले को पैक कर बारह भेजा जाता था. उन्होंने कहा कि गोदाम से करीब पांच लाख रुपये का मसाला जब्त किया गया है. चर्चा है कि यह कारोबार यहां वर्षों से फल फूल रहा था. समाचार प्रेषण तक छापेमारी जारी थी.