लापता युवक की रेलवे लाइन पर मिली लाश

24 घंटे के दौरान ट्रेन से गिर कर दो मरे पूसा व दलसिंहसराय स्टेशन के पास हुई घटना समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर गत 24 घंटे के दौरान दो लोगों की ट्रेन से गिर कर मौत हो गयी. घटना पूसा रोड व दलसिंहसराय स्टेशन के पास हुई. घटना की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 4:35 AM

24 घंटे के दौरान ट्रेन से गिर कर दो मरे

पूसा व दलसिंहसराय स्टेशन के पास हुई घटना
समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर गत 24 घंटे के दौरान दो लोगों की ट्रेन से गिर कर मौत हो गयी. घटना पूसा रोड व दलसिंहसराय स्टेशन के पास हुई. घटना की सूचना पर रेल पुलिस ने दोनों लाश को जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. दोनों यात्रियों की पहचान कर ली गयी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि रविवार सुबह दलसिंहसराय स्टेशन पर समस्तीपुर-बरौनी सवारी गाड़ी में चढ़ने के दौरान पप्पू दास (55) गिरकर जख्मी हो गये .
उन्हें सह यात्रियों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक दलसिंसराय के अजेरपुर का रहने वाला बताया गया है. दूसरी घटना पूसा रोड आउटर सिंगनल के पास घटी. शनिवार देर रात जीआरपी को उक्त स्थल पर एक अज्ञात युवक की लाश होने की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस ने लाश जब्त की.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक वैनी पूसा थाने के रेपुरा के सुरेन्द्र ठाकुर का पुत्र पवन कुमार(35) है. मृतक के पिता सुरेंद्र ने बताया कि पवन गत 4 मई को घर से निकला था. तब से यह लापता था. रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि युवक की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है. किसी ट्रेन से भी ठोकर लगी हो. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कुछ कहा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version