profilePicture

आर्थिक रूप से करें सबल

बैठक. स्वयं सहायता समूहों के विकास पर डीएम ने दिया बल, कहाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 2:42 AM

बैठक. स्वयं सहायता समूहों के विकास पर डीएम ने दिया बल, कहा

समस्तीपुर : सिर्फ स्वयं सहायाता समूहों का गठन ही नहीं, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से सबलता प्रदान करें. इससे इन स्वयं सहायता समूहों का वास्तविक रूप से विकास हो सके. उक्त बातें जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने समाहरणालय सभागार में जीविका की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कही. उन्होंने कहा कि ऐसे उत्पादों को विकसित करें, जिससे उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों व मध्याह्न भोजन योजना के लिये आसानी से उपलब्ध कराया जा सके.
इससे उत्पादों को खपत के लिये एक बाजार मिल जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़े, स्वरोजगार द्वारा आय अर्जन श्रोत का सृजन करें, गांवों की गरीबी, बेकारी-दूर करने के लिए महिलाओं को सशक्त तथा गांवों को सुदृढ़ बनायें.
जिला परियोजना प्रबंधक वशीम अहमद ने बताया कि 2012 में तीन प्रखंडों समस्तीपुर, मोरवा एवं पटोरी से शुरू जीविका का समस्तीपुर जिला में कुल 18156 स्वयं सहायता समूह तथा 1281 ग्राम संगठन कार्यरत हैं. आजीविका संवर्धन के लिए जीविका द्वारा वित्तीय समावेशन, उत्पादकता वृद्धि, विपणन सुविधा, खाध सुरक्षा तथा स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान किया जाता है़ जिलाधिकारी ने कहा कि एसएचजी का गठन तथा उसका बैकों में खाता का संधारण कर दिया गया हैं.
अब आवश्यकता है कि स्वयं सहायता समूह को आय अर्जन का श्रोत विकसित करने के लिए विभिन्न उद्यम सृजित करे तथा इसके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि मसाला बनाने, मशरूम उत्पादन, नर्सरी, फूल उत्पादन आदि का कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करें. इसके लिए विभिन्न विभागों से अपनी समन्वय व सहयोग प्राप्त करें. प्रखंड स्तर पर आयोजित बैठकों में एएनएम, आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को भी शामिल करें.
अगली बैठक के पूर्व कार्य योजना तथा कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर लेने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त अफजालुर रहमान, डीपीआरओ प्रमोद कुमार व जीविका के मनोज कुमार, अनवर अहमद सहित आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version