13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के बाद लुढ़का पारा

मौसम का बदला मिजाज. लो प्रेशर के प्रभाव से हुई बारिश समस्तीपुर : विगत कई दिनों से पूर्वोत्तर भारत के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से जिले में मंगलवार की रात झमाझम बारिश हुई है. इसके बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. न्यूनतम तापमान करीब चार डिग्री […]

मौसम का बदला मिजाज. लो प्रेशर के प्रभाव से हुई बारिश

समस्तीपुर : विगत कई दिनों से पूर्वोत्तर भारत के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से जिले में मंगलवार की रात झमाझम बारिश हुई है. इसके बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. न्यूनतम तापमान करीब चार डिग्री से़ नीचे लुढ़का है. फिलहाल न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है.
वहीं अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 33 डिग्री पर आ पहुंचा है. मौसम के मिजाज पर पैनी नजर रखने वाले राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश के दौरान हवा की रफ्तार में थोड़ा इजाफा हुआ. करीब 17 से 18 किलो मीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पुरवा और पछुआ मिश्रित हवा चली. मिश्रित हवाओं के बहाव का क्रम फिलहाल जारी है.
वैसे शुक्रवार से हवा पूरी तरह से पुरवा हो जायेगी. इधर, अर्से बाद हुई झमाझम बारिश के कारण मौसम का मिजाज थोड़ा कूल हुआ है. लेकिन बुधवार को जैसे-जैसे दिन चढ़ा धूप तीखी होकर मौसम को उमस भरा बनाता रहा. इस कारण लोग छांव को तलाशते देखे गये.
आरएयू मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डाॅ ए सत्तार के हवाले से बताया गया है कि फिलहाल नार्थ-इस्ट का दबाव सक्रिय है. इसके कारण आगे भी बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं. 13 या फिर 14 मई के बीच फिर से बारिश हो सकती है.
प्रखंड वर्षापात मिमी में प्रखंड वर्षापात मिमी में
समस्तीपुर 30.8 पूसा 33
कल्याणपुर 22 खानपुर 7.2
ताजपुर 10.0 सरायरंजन 6.8
मोरवा 27.7 पटोरी 52.0
मोहनपुर 12.7 मोहिउद्दीननगर 19.2
उजियारपुर 17.2 वारिसनगर 8.0
दलसिंहसराय 18.0 विद्यापतिनगर 10.2
रोसड़ा 26.2 विभूतिपुर 41.0
शिवाजीनगर 14.0 हसनपुर 10.2
सिंघिया 62.0 बिथान 8.3
जिले में मंगलवार की रात हुई झमाझम बारिश
पूर्वोत्तर भारत में बना कम दबाव का क्षेत्र
करीब चार डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा पारा
17 से 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली मिश्रित हवा
सर्वाधिक वर्षा सिंघिया में
72 घंटे के अंतराल पर हुई बारिश ने जिले सभी प्रखंडों में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. आंकड़े के मुताबिक मंगलवार की रात जिले में 1991.1 मिली मीटर वर्षा हुई है. यह औसतन करीब 9.96 मिली मीटर है. जिसमें सर्वाधिक वर्षापात सिंघिया प्रखंड में 62 मिली मीटर दर्ज की गयी है. वहीं सबसे कम वर्षापात खानपुर में 7.2 मिली मीटर हुई है. यहां बताते चलें कि गत 4 मई को भी जिले में 5.4 मिली मीटर वर्षापात हुई थी. इससे पूर्व 1 अप्रैल को महज 3.6 मिली मीटर वर्षा हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें