पिछले 24 घंटे में छह डिग्री उछला पारा
समस्तीपुर : बारिश के बाद गुरुवार को आसमान साफ होते ही पारा ने जबर्दस्त छलांग लगाया है. चौबीस घंटे के अंदर अधिकतम तापमान करीब छह डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान में भी 3.2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी है. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार […]
समस्तीपुर : बारिश के बाद गुरुवार को आसमान साफ होते ही पारा ने जबर्दस्त छलांग लगाया है. चौबीस घंटे के अंदर अधिकतम तापमान करीब छह डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान में भी 3.2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी है. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार की रात हुई झमाझम बारिश के बाद बुधवार को मौसम का अंदाज थोड़ा धूप छांव भरा रहा.
इस दौरान पछुआ हवा के साथ पुरवा हवा भी रुक-रुक कर चलती रही. इस कारण गुरुवार को आसमान पूरी तरह से साफ हो गया. नतीजा तीखी धूप ने कहर बरपाना शुरू किया और अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच तक पहुंच गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री तक पहुंच गया है. इस कारण उमस भरी गर्मी का दौर जारी है, जिससे बचने के लिए लोग दिन भर छांव तलाशते नजर आये. लेकिन कहीं भी राहत की उम्मीद नहीं दिखी.
लोग उमस भरी गर्मी से बचने के लिए दिनभर शीतल पेय की दुकानों और पेड़ की छांव तले जमे दिखे. मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वोत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों के उपर बना हुआ है. इस प्रभाव से शुक्रवार की संध्या से लेकर शनिवार की सुबह तक तेज हवा के साथ वर्षा की संभावना बनी हुई है. हालांकि इसका प्रभाव तराई वाले क्षेत्रों में ज्यादा दिखेगा. पश्चिम चंपारण व मधुबनी में इसका असर दिख सकता अधिक दिख सकता है. समस्तीपुर, बेगूसराय और दरभंगा जिले में लो प्रेसर के असर से वर्षा तो होगी, लेकिन असर कम रहने के संकेत मिल रहे हैं.