पांच जगहों पर बनेंगे पार्किंग प्वाइंट
पहल. शहर को आधुनिक व सुविधाजनक रूप से सजाने की तैयारी शुरू समस्तीपुर : देर से ही सही, लेकिन शहर का कायाकल्प निश्चित हो गया है. इसे आधुनिक एवं सुविधाजनक रूप से सजाने की तैयारी शुरू हो गयी है. जाम से जूझ रहे शहरवासियों के मन को टटोलते हुए नगर परिषद ने शहर में पांच […]
पहल. शहर को आधुनिक व सुविधाजनक रूप से सजाने की तैयारी शुरू
समस्तीपुर : देर से ही सही, लेकिन शहर का कायाकल्प निश्चित हो गया है. इसे आधुनिक एवं सुविधाजनक रूप से सजाने की तैयारी शुरू हो गयी है. जाम से जूझ रहे शहरवासियों के मन को टटोलते हुए नगर परिषद ने शहर में पांच जगहों पर वाहनों का पार्किंग प्वाइंट बनाने का निर्णय लिया है. इस निर्णय का इंतजार शहरवासियों को वर्षों से था. जिस पर शुक्रवार को
नगर परिषद के बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने मोहर लगा दी है. अब शहर में आने वाले वाहन चालक अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा कर सकेंगे.
ताजपुर रोड में रेलवे लाइन किनारे-किनारे दो जगहों का चयन भी कर लिया गया है. बाकी तीन स्थलों की खोज नगर प्रशासन द्वारा की जा रही है, जो चीनी मिल चौक से मगरदही होते हुए बहादुरपुर के बीच में हो. ताकि शहर के मुख्य मार्केट में प्रवेश करने वाले वाहन चालक अपनी गाड़ियों को सुरक्षित तरीके से निर्धारित स्थल पर पार्क कर सकें.
नि:शुल्क होगा पार्किंग प्वाइंट
शहर में नगर परिषद के भूखंड पर बनाया जाने वाला अधिक्तर पार्किंग प्वाइंट नि:शुल्क होगा. हालांकि, इस पर अभी चर्चा होना बांकि है. पार्किंग प्वाइंट पर आम लोगों को प्रदान किये जाने वाली सुविधाओं को देखते हुए ही शुल्क का निर्धारण किया जायेगा. अन्यथा सभी प्वाइंट पर लोग अपने वाहनों को नि:शुल्क ही पार्क कर सकते हैं.
सड़क पर खड़ी रहती हैं गाड़ियां
वर्तमान में शहर में कहीं भी सार्वजनिक पार्किंग स्थल नहीं है. इस वजह से लोग सड़क किनारे ही अपनी गाड़ियों को खड़ा कर देते हैं. संकुचित सड़क पर बेतरतीब ढंग से गाड़ी लगाने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं सुरक्षात्मक दृष्टि से भी यह सही साबित नहीं हो पाता है. अक्सर कचहरी परिसर, अनिल कर्मिशियल कॉम्पलेक्स, मारबाड़ी बाजार रोड, स्टेशन परिसर, सदर अस्पताल परिसर आदि जगहों से गाड़ियां चोरी हो जाती हैं. हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी के कारण वाहनों के चोरी की घटनाओं में इन दिनों काफी कमी आयी है.
ताजपुर रोड में दो जगहों पर हो चुका है स्थल का चयन
जल्द शुरू होगा कार्य
शहर में मगरदहीघाट से लेकर बहादुरपुर तक तीन पार्किंग प्वाइंट के लिए खोजी जा रही है जगह
नगर परिषद के बोर्ड की बैठक में लिया गया है निर्णय, शहरवासियों को वर्षों से था इसका इंतजार
वाहनों के पार्किंग के लिए निर्धारित जगह नहीं रहने के कारण शहर में हमेशा लगा रहता है जाम
इन सड़कों पर खड़ी रहती हैं गाड़ियां
स्टेशन रोड
मारबाड़ी बाजार
बंगाली टोला
गोला रोड
गणेश चौक
रामबाबू चौक
मगरदहीघाट
पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड
भोला टॉकिज रेलवे गुमटी
ताजपुर रोड
काशीपुर रोड
थानेश्वर स्थान चौक
कहते हैं अधिकारी
शहर में पांच जगहों पर पार्किंग प्वाइंट बनेंगे़ ताजपुर रोड में रेलवे लाइन किनारे दो स्थलों का चयन किया जा चुका है़ बाकी के तीन स्थलों की खोज की जा रही है. जल्द ही इसका निर्माण हो जायेगा.
देवेंद्र सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, समस्तीपुर