National Lok Adalat: राष्ट्रीय लोक अदालत में 80 वादों का किया गया निबटारा

80 cases settled in National Lok Adalat व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 11:10 PM

National Lok Adalat: शाहपुर पटोरी : व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. उद्घाटन वरीय न्यायाधीश अखिलेश प्रताप सिंह एवं कनीय न्यायाधीश राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. गैर न्यायिक सदस्य अधिवक्ता संघ के महासचिव राम विनय कुमार एवं प्रियंका कुमारी की मौजूदगी में आयोजित इस लोक अदालत में 80 वादों का निपटारा किया गया. 24,24147 रुपए का समझौता एवं 10,48156 रुपए का रिकवरी हुआ. मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सदानंद राय, न्यायालय कर्मी मनीष कुमार, सुनील कुमार, राकेश कुमार, ओम चौधरी, माजिद अली, प्रदीप कुमार, विकास कुमार सहित सभी बैंक के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version