14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूसा में 43 व कल्याणपुर में 302 बूथ अतिसंवेदनशील

पंचायत चुनाव. 293294 मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग समस्तीपुर : पंचायत चुनाव के सांतवें चरण में कल्याणपुर व पूसा प्रखंड में ग्राम पंचायत के विभिन्न पदों के लिये चुनाव होंगे. इस बार पंचायत चुनाव को देखते हुये पूसा में 43 बूथ को अतिसंवेदनशील बनाया गया है. वहीं 144 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया […]

पंचायत चुनाव. 293294 मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग

समस्तीपुर : पंचायत चुनाव के सांतवें चरण में कल्याणपुर व पूसा प्रखंड में ग्राम पंचायत के विभिन्न पदों के लिये चुनाव होंगे. इस बार पंचायत चुनाव को देखते हुये पूसा में 43 बूथ को अतिसंवेदनशील बनाया गया है. वहीं 144 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. पूसा प्रखंड को तेरह सेक्टर में विभाजित किया गया है. उधर, कल्याणपुर में 302 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील बनाया गया है. शेष सभी मतदान केंद्र को संवेदनशील घोषित किया गया है. सांतवें चरण के मतदान में 293294 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
इसमें 136128 महिला मतदाता व 157163 पुरुष मतदाता वोट डालेंगे. जिले के सबसे ज्यादा 31 पंचायतों वाले कल्याणपुर प्रखंड में कुल 959 पदों के लिये मतदान होगा. वहीं पूसा के 13 पंचायतों में 419 पदों के लिये मतदाता वोट डालेंगे. सांतवें चरण का मतदान अपने आप में कई मायेने समेटे हुये है. पहली तो कल्याणपुर सबसे बड़ी प्रखंड है जहां 425 वार्ड है. इस लिहाज से यहां सबसे अधिक बूथों की संख्या भी है. वहीं पूसा में 186 वार्ड हैं. दोनों पंचायतों को मिला कर 1400 से अधिक पदों के लिये पांच हजार से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटी में बंद होगी.
सांतवें चरण का चुनाव एक नजर में
कल्याणपुर पूसा
जनसंख्या 310439 132932
पुरुष जनसंख्या 160444 69662
महिला जनसंख्या 149995 63270
मतदाता 209097 84197
महिला मतदाता 96966 39162
पुरुष मतदाता 112128 45035
थर्ड जेंडर 3 0
पंचायत 31 13
जिला परिषद पद 4 2
पंचायत समिति पद 43 19
मुखिया 31 13
सरपंच 31 13
ग्राम पंचायत सदस्य 425 186
ग्राम कचहरी पंच 425 186
कुल मतदान केंद्र 433 187
चलंत मतदान केंद्र 2 1
आर्दश मतदान केंद्र 1 1
अतिसंवेदनशील बूथ 302 43
संवेदनशील बूथ 131 144
मतदान कर्मियों की संख्या 1732 748
बोले अधिकारी
पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान केंद्रों के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी.
अरविंद कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, समस्तीपुर
महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर
जिला नियंत्रण कक्ष 06274-222300
जिलाधिकारी 9473191332
जिला पंचायत राज पदाधिकारी 9661517708
बीडीओ कल्याणपुर 9431818228
बीडीओ पूसा 9431818233

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें