जिस्म के बाजार में बिकने से बचीं दो सगी बहनें

मोरवा(समस्तीपुर) : हलई ओपी क्षेत्र से गायब हुई दो सगी बहनों को पुलिस ने खगड़िया के एक होटल से बरामद कर लिया है. इसके साथ ही एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा भी हुआ है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें रैकेट का मास्टरमाइंड भी शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 4:45 AM

मोरवा(समस्तीपुर) : हलई ओपी क्षेत्र से गायब हुई दो सगी बहनों को पुलिस ने खगड़िया के एक होटल से बरामद कर लिया है. इसके साथ ही एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा भी हुआ है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें रैकेट का मास्टरमाइंड भी शामिल है

गिरफ्तार लोगों में मास्टरमाइंड फुलेश्वर पासवान, रंजन देवी, मनीष कुमार, होटल का मालिक रंजीत यादव, उसका मैनेजर बिंदेश्वरी साह शामिल हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है. वहीं दोनों लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा है.

जानकारी के अनुसार, 20 अप्रैल से दोनों बहनें अपने घर से गायब हो गयी थीं. इस संबंध में पिता ने मोबाइल नंबर के आधार पर हलई ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी

जिस्म के बाजार

थी. इसमें अपनी बेटियों के साथ अनहोनी की आशंका जतायी थी. मामले में पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया. मोबाइल सर्विलांस के जरिये जारी तफ्तीश के दौरान पता चला कि दोनों बहनों को खगड़िया के एक होटल में रखा गया है. ओपी अध्यक्ष शिवकुमार पासवान ने खगड़िया पुलिस के सहयोग से दीपक होटल में छापेमारी कर एक कमरे में बंद दोनों बहनों को बरामद किया. पुलिस का कहना है कि दोनों लड़कियों को बेचने की योजना थी. इसके लिए ग्राहकों से बातचीत तक हो गयी थी.

इस बीच दोनों लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किये जाने की भी बातें सामने आयी हैं. ओपी अध्यक्ष शिवकुमार पासवान ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों का पता लगा लिया जायेगा.

नौकरी का झांस देकर बुलाया

खगड़िया से बरामद हुई दोनों बहनों ने पुलिस के समक्ष बताया कि उन्हें नौकरी का झांसा देकर समस्तीपुर बुलाया गया था. ट्रेन पर बैठ कर खगड़िया के होटल में ले जाया गया, जहां से उन्हें जिस्म के बाजार में धकेलने की तैयारी होने लगी. इसकी भनक लगते ही दोनों लड़कियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. इसी बीच पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को मुक्त करा लिया.

समस्तीपुर जिले की रहनेवाली हैं दोनों

खगड़िया के होटल में छापेमारी

कर पुलिस ने किया बरामद

सेक्स रैकेट के मास्टरमाइंड

समेत पांच लोग गिरफ्तार

हलई ओपी क्षेत्र से 20 अप्रैल से गायब थीं दोनों लड़कियां

दोनों को बेचने की थी तैयारी पुलिस ने बचाया

Next Article

Exit mobile version