profilePicture

चाचा पर फेंका खौलता पानी, रेफर

दुस्साहस. कोरबद्धा गांव की घटना, भूमि विवाद में दिया घटना को अंजामप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 6:45 AM

दुस्साहस. कोरबद्धा गांव की घटना, भूमि विवाद में दिया घटना को अंजाम

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा गांव में मंगलवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर भतीजे ने अपने सगे चाचा के शरीर पर खौलता हुआ पानी उड़ेल दिया. इस घटना में 40 वर्षीय जयजय राम राय गंभीर रूप से झुलस गये. उन्हें परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. इस घटना को लेकर पहले तो परिजनों ने पुलिस को तेजाब फेंकने की जानकारी दी थी, लेकिन बाद में वास्तविकता पता लगने पर खौलता पानी फेंकने की बात कही गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे मुफस्सिल थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना में जख्मी के बड़े भाई रामभगत राय के पुत्र बब्लू कुमार एवं पुत्री रिंकी कुमारी सहित चार को आरोपित किया गया है.
जख्मी की पत्नी सुलेखा देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पट्टीदार से घर के आगे की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
मंगलवार की सुबह जयजयराम राय अपने दरवाजे पर रखे गिट्टी को उठा रहा था. इसी दौरान उसके भतीजे ने जान से मारने की नियत से उसके शरीर पर खौलता हुआ पानी उड़ेल दिया. इससे उसका पूरा शरीर झुलस गया. बकौल सुलेखा घटना को अंजाम देने के बाद उसके भतीजे पड़ोस के एक घर में जाकर छुप गये. इधर, पुलिस ने जख्मी की पत्नी का बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version