इंटरनेशनल लाइसेंस से 156 देशों में चला सकेंगे वाहन
जिला परिवहन कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की शुरुआत अभी तक जारी िकये जा चुके हैं आठ अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस समस्तीपुर : अप्रवासी भारतीय दुनिया के किसी भी कोने में रहे. उन्हें अब वाहन चलाने में किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना होगा. अंतराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के लिये अब पटना का चक्कर […]
जिला परिवहन कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की शुरुआत
अभी तक जारी िकये जा चुके हैं आठ अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस
समस्तीपुर : अप्रवासी भारतीय दुनिया के किसी भी कोने में रहे. उन्हें अब वाहन चलाने में किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना होगा. अंतराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के लिये अब पटना का चक्कर लोगों को काटना नहीं पड़ेगा. जिला परिवहन कार्यालय में अंतराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की शुरुआत हो चुकी है. जिसके सहारे यहां के निवासी लोग 156 देशों में वाहन बिना रोक टोक के चला सकते हैं. चाहे यूरोपियन यूनियन के एक देश से दूसरे देश हो या खाड़ी देशों में यहां के ड्राइविंग लाइसेंस से ही सरपट सड़कों पर अपनी चार पहिया वाहन का मजा ले सकते हैं. इजीप्ट की चमचमाती सड़कें हो या अास्ट्रेलिया की दूरी भी वाहनों से नाप सकेंगे.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिये वीजा व पासपोर्ट जरूरी
अंतराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के लिये सबसे जरूरी है कि उस अप्रवासी भारतीय का जिला कार्यालय से ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. इसके साथ ही भारत की नागरिकता आवेदक के पास होनी चाहिए. इसके बाद ही उन्हें इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस मिल पायेगा. इसके लिये आवेदक को आवेदन पत्र के साथ ही पासपोर्ट व वीजा की छाया प्रति लगानी आवश्यक होती है. इसके बाद सभी कागजात की जांच कर आवेदक को इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जाता है. जिला परिवहन कार्यालय में अंतराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के लिये विशेष सुविधा दे रहा है. पंजीयन के लिये नामांकन शुल्क पांच सौ रुपये है.
आठ लाइसेंस कार्ड जारी
जिला परिवहन कार्यालय में अभीतक आठ अंतराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये जा चुके है. इसमें खाड़ी देशों के साथ ही अमेरिका, घाना, अस्ट्रेलिया में रहने वाले अप्रवासी भारतीयों के लिये ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये गये हैं.