रेलवे सीपीटीएम के सैलून पर पथराव
समस्तीपुरः गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही अवध-असम एक्सप्रेस में लगे सैलून पर पथराव हुआ है. सैलून सीपीटीएम (चीफ ट्रैफिक पैसेंजर मैनेजर) का था. इसमें सीपीटीएम के अलावा अन्य कर्मचारी भी बैठे थे. पथराव बछवाड़ा स्टेशने के पास हुआ. पत्थर लगने की वजह से सैलून की खिड़कियों के शीशे टूट गये. इससे सैलून में बैठे अधिकारियों […]
समस्तीपुरः गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही अवध-असम एक्सप्रेस में लगे सैलून पर पथराव हुआ है. सैलून सीपीटीएम (चीफ ट्रैफिक पैसेंजर मैनेजर) का था. इसमें सीपीटीएम के अलावा अन्य कर्मचारी भी बैठे थे. पथराव बछवाड़ा स्टेशने के पास हुआ.
पत्थर लगने की वजह से सैलून की खिड़कियों के शीशे टूट गये. इससे सैलून में बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी. सीपीटीएम गुवाहाटी से जोनल बैठक में भाग लेकर लौट रहे थे. कर्मचारियों ने इसकी सूचना बछवाड़ा स्टेशन को दी. इससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. स्टेशन प्रबंधक ने इसकी सूचना समस्तीपुर कंट्रोल व कैरेज को दी.
ट्रेन के समस्तीपुर पहुंचते ही कैरेज कर्मी व स्टेशन प्रबंधक सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने प्लेटफॉर्म संख्या नौ पर पहुंच कर सैलून के क्षतिग्रस्त शीशे को दुरुस्त कराया. इस बीच ट्रेन स्थानीय स्टेशन पर खड़ी रही. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने बताया, गुवाहाटी में रेल का सीपीटीएम की कांफ्रेंस मीटिंग थी, जहां से शिरकत कर वह वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में कुछ लोगों ने सैलून पर पथराव किया है. इसकी जांच करायी जा रही है. उन्होंने बताया, इस सैलून में हाजीपुर के सीपीटीएम सवार नहीं थे. सैलून में किस जोन के सीपीटीएम सवार थे, इसकी जानकारी ली जा रही है.