मुंबई पुलिस ने नबी को दबोचा

समस्तीपुर : मुंबई में मनी एक्सचेंज करने वाली कंपनी केबीएन से तीन माह पूर्व हुई 20 लाख रुपये की चोरी मामले का तार समस्तीपुर से जुड़ गया है. चोरी की इस घटना के मुख्य आरोपित मो. गुड्डू एवं उसका छोटा भाई मो. नबी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकसरफ निवासी मो. महमुद आलम का पुत्र बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 12:44 AM

समस्तीपुर : मुंबई में मनी एक्सचेंज करने वाली कंपनी केबीएन से तीन माह पूर्व हुई 20 लाख रुपये की चोरी मामले का तार समस्तीपुर से जुड़ गया है. चोरी की इस घटना के मुख्य आरोपित मो. गुड्डू एवं उसका छोटा भाई मो. नबी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकसरफ निवासी मो. महमुद आलम का पुत्र बताया जाता है. इस घटना की तहकीकात कर रहे मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर नितेश अशोक बनकर ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार की मदद से रविवार की रात एक आरोपित मो. नबी को दबोच लिया है.

70 लाख में 20 लाख रुपये हो गये थे गायब, गिरफ्तार मो नबी की मानें तो वह अपने बड़े भाई के साथ करीब छह महीने पहले ही मुंबई के भिंडी बाजार के समीप मोहम्मद अली रोड स्थित डामर गली के उक्त कंपनी में काम करने गया था. जबकि उसका बड़ा भाई गुड्डू करीब तीन वर्ष से वहां काम कर रहा था.
मनी एक्सचेंज करने वाली इस कंपनी को मो शहजाद नामक व्यक्ति अपने दो अन्य भाइयों के साथ चला रहा था. चार माह पूर्व जनवरी में एक दिन पता चला कि 70 लाख के कलेक्शन में से 20 लाख रुपये गायब हैं. इसके बाद कंपनी के संचालक अपने स्तर से दो-तीन दिन तक लगातार इन दोनों भाइयों की गतिविधियों पर नजर रखा हुआ था और उनके सामान की तलाशी ली जा रही थी.
भाई ने फोन करके कहा था भाग जाओ, मो. नबी ने पुलिस को बताया कि रुपये किसने लिए इसकी जानकारी तो मुझे नहीं है, लेकिन घटना के तीसरे दिन जब वह काम पर जा रहा था तो उसके बड़े भाई ने फोन करके बोला कि कंपनी के मालिक बहुत खतरनाक लोग हैं पैसा नहीं मिलने पर ये हम लोगों को मार देंगे. इसलिए मैं भाग रहा हूं तुम भी भाग जाओ नहीं तो पैसे के खातिर ये लोग हम दोनों भाई को मार देंगे.
इसके बाद नबी तो भाग कर घर पहुंच गया, लेकिन गुड्डू कहां भागा इसका कोई पता नहीं चला. इस घटना की सूचना इन दोनों भाइयों ने अपने घर वालों को भी नहीं दी थी. मुंबई पुलिस के पहुंचने के बाद घर वालों को घटना की जानकारी हुई. नबी को मुंबई पुलिस सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद अपने साथ ले गयी है. हालांकि, इस घटना का मुख्य आरोपित नबी का बड़ा भाई मो गुड्डू को काफी कोशिश के बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है. वह आज भी फरार बताया जा रहा है.
मुंबई में हुई 20 लाख की चोरी मामले में थी तलाश
रविवार की रात मुंबई पुलिस ने मुफस्सिल पुलिस की मदद से चकसरफ गांव में की छापेमारी, आरोपित को दबोचा
मुंबई में मनी एक्सचेंज करने वाली कंपनी केबीएन से चार माह पूर्व 20 लाख रुपये हो गये थे गायब
धराया नबी अपने भाई के साथ इसी कंपनी में कर रहा था काम, घटना के बाद से दोनों थे फरार

Next Article

Exit mobile version