डीएमयू लेट, यात्रियों का हंगामा

गुस्सा. ट्रेन लेट से परेशान दैनिक यात्रियों ने की जानकी के ठहराव की मांगप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 12:45 AM

गुस्सा. ट्रेन लेट से परेशान दैनिक यात्रियों ने की जानकी के ठहराव की मांग

समस्तीपुर : समस्तीपुर से दरभंगा जाने वाली डीएमयू ट्रेन की लेटलतीफी से परेशान यात्रियों ने सोमवार को स्थानीय स्टेशन पर हंगामा किया. यात्री इस ट्रेन की जगह सहरसा से जयनगर जाने वाली जानकी एक्सप्रेस के लहेरियासराय तक ठहराव की मांग कर रहे थे. बाद में कुछ यात्रियों के प्रयास से ही मामला शांत हुआ.
यात्रियों का कहना था कि इस ट्रेन लेट होने का यह पहला मामला नहीं है. उक्त ट्रेन इन दिनों रोज लेट हो रही है. इससे दैनिक यात्रियों को परेशानी हो रही है. अगर किसी दिन ट्रेन समय पर खुल भी गयी तो 37 किलोमीटर की दूरी तय करने में ढाई से तीन घंटे का समय लग जाता है. इस ट्रेन को रोक कर कई ट्रेनों की क्राॅसिंग कराई जाती है, जिससे यात्री अपने को ठगा महसूस करते हैं.
यात्रियों ने बताया कि 75213 नंबर की डीएमयू सोनपुर से समस्तीपुर सुबह 8.25 में आती है. यही ट्रेन 75253 बनकर समस्तीपुर से दरभंगा के लिए 8.30 बजे खुलती है.
यात्रियों का कहना था कि यह ट्रेन सोमनपुर से इन दिनों रोज लेट आ रही है. सोमवार को भी 9.30 बजे के बाद खुली है. ट्रेन के लेट होने से सरकारी कार्यालय आदि जाने वाले दैनिक यात्रियों को परेशानी होती है. वह लेट से कार्यालय पहुंच रहे हैं. इस ट्रेन के ठीक 15 मीनट बाद सहरसा से जयनगर जाने वाली जानकी एक्सप्रेस है. लेकिन इस ट्रेन का ठहराव लहेरियासराय तक नहीं है, जिससे दैनिक यात्रियों को लाभ नहीं मिलता है.
जानकी एक्सप्रेस ट्रेन का मिले ठहराव. दैनिक यात्रियों का कहना था कि जब समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड मीटर गेज थी तो जानकी एक्सप्रेस का हायाघाट,सिंघियाघाट व कोपरिया स्टेशन पर ठहराव था. आमान परिवर्तन के बाद ट्रेनों का परिचालन रात के समय में होने लगा. दैनिक यात्रियों के आंदोलन के कारण इस ट्रेन को सुबह में तो परिचालन शुरू कर दिया गया, लेकिन उक्त स्टेशनों पर ठहराव नहीं दिया गया , जिससे इस ट्रेन का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है.
समस्तीपुर रेल मंडल दैनिक यात्री संघ के महामंत्री राकेश कुमार तिवारी ने कहा है कि उक्त स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव के लिए आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version