भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ धराया
समस्तीपुर : नगर थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नीम चकहैदर निवासी केदार राय के रूप में की गयी है. नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक कुमार कीर्ति ने बताया कि शहर में शराब पर पूर्ण पाबंदी […]
समस्तीपुर : नगर थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नीम चकहैदर निवासी केदार राय के रूप में की गयी है. नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक कुमार कीर्ति ने बताया कि शहर में शराब पर पूर्ण पाबंदी के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.
सोमवार की सुबह मगरदहीघाट के समीप एक मकान में दारू रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर नगर थाना के एएसआइ सरयुग मिस्त्री, मसीर आलम, सत्येंद्र सिंह, वीरेंद्र राम एवं टायगर जवान वीर बहादुर व विजय राउत की टीम ने छापेमारी कर 13 लीटर विदेशी शराब के साथ केदार राय को गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि केदार राय मगरदहीघाट पर शंभू जी के मकान में किरायेदार के रूप में रहता था. उसके कमरे से ही शराब बरामद की गयी है. बताया जाता है कि केदार मगरदहीघाट स्थित स्वर्ग होटल में किचेन सुपरवाइजर के रूप में काम करता है़ उसके पास से बरामद शराब काफी महंगी भी है. इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि शायद यह शराब होटल में पहुंचने वाले बड़े ग्राहकों के लिए रखी गयी थी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बरामदगी को लेकर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर केदार को जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि होटल मालिक की संलिप्तता की भी जांच की जायेगी.