लाल झंडे से गुजरी ट्रेन, हादसा टला

समस्तीपुर : शहर के गंडक रेलवे कॉलोनी ढाला के पास सोमवार को उस समय भीषण हादसा टला, जब समस्तीपुर से दरभंगा की ओर जा रही मालगाड़ी लाल झंडे के ऊपर से गुजर गयी. जब ट्रेन के चालक को इस पर नजर पड़ी, तो आनन-फानन में गाड़ी रोक दी. घटना के बाद ट्रेन वहां रुकी रही, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 12:47 AM

समस्तीपुर : शहर के गंडक रेलवे कॉलोनी ढाला के पास सोमवार को उस समय भीषण हादसा टला, जब समस्तीपुर से दरभंगा की ओर जा रही मालगाड़ी लाल झंडे के ऊपर से गुजर गयी. जब ट्रेन के चालक को इस पर नजर पड़ी, तो आनन-फानन में गाड़ी रोक दी. घटना के बाद ट्रेन वहां रुकी रही, जिससे गुमटी के दोनों ओर जाम लग गया. हालांकि, डीआरएम सुधांशु शर्मा ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. वे मामले की जांच करायेंगे. घटना सच निकली, तो दोषियों पर कार्रवाई होगी.

बताया जाता है कि दिन के करीब 12 बजे गुमटी के पास कर्मी बिजली लाइन ठीक कर रहे थे. गुमटी तो खुली थी, लेकिन लाल झंडा लगाया गया था. इसी बीच समस्तीपुर की ओर से डब्लूडीजी 4-12623 नंबर के इंजन वाली मालगाड़ी लाइन पर लगे लाल झंडे के ऊपर से गुजर गयी. गुमटी खुली होने के कारण लोग भी आ-जा रहे थे. अचानक मालगाड़ी को आता देख लोग व कार्य कर रहे कर्मियों ने भाग कर जान बचायी. इससे एक बड़ा हादसा टल गया.

लोगों ने बताया कि जब चालक को लगा कि लाल झंडे से ट्रेन गुजर गयी है, तो ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दी. लोगों ने बताया कि करीब एक घंटे तक मालगाड़ी गुमटी पर रुकी रही. बाद में पुन: ट्रेन दरभंगा की ओर रवाना हो गई. जाम के कारण लोगों का परेशानियों का सामना करना पड़ा. चिलचिलाती धूप में लोग परेशान रहे.

गंडक कॉलोनी ढाला पर हुई घटना

गुमटी थी खुली, लाल झंडा लगाकर कर्मी कर रहे थे काम

चालक ने ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन, कर्मियों ने भागकर बचायी जान

घटना के बाद गुमटी के दोनों तरफ एक घंटे तक लगा रहा जाम

डीआरएम ने कहा, मामले की जानकारी नहीं, होगी जांच

Next Article

Exit mobile version