दुकानदारों का हंगामा, पीछे हटी पुलिस
अतिक्रमण हटाओ अभियान. कोर्ट परिसर से अतिक्रमण हटाने गयी थी पुलिस समस्तीपुर : कचहरी परिसर में मंगलवार की सुबह अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुकानदारों ने जमकर बवाल काटा. दुकान तोड़े जाने से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये. दुकानों के अवशेष को सड़क पर रख कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया व प्रशासन के […]
अतिक्रमण हटाओ अभियान. कोर्ट परिसर से अतिक्रमण हटाने गयी थी पुलिस
समस्तीपुर : कचहरी परिसर में मंगलवार की सुबह अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुकानदारों ने जमकर बवाल काटा. दुकान तोड़े जाने से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये. दुकानों के अवशेष को सड़क पर रख कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया व प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी शुरू कर दी. दुकानदारों के
आक्रोश और मामले को बिगड़ता देख प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को बीच में ही रोक दिया. एक बार फिर दुकानदारों को दो दिनों की मोहलत दी गयी है, ताकि वे स्वयं अपनी दुकानें हटा लें. इससे उनके समान को नुकसान न पहुंचे. बता दें कि न्यायालय परिसर में सौ से अधिक अवैध दुकानें बनी हुई है. इनमें फोटो स्टेट दुकान, टाइपराइटरों की दुकान, फार्म एवं कागजात की दुकान, फल एवं चाय-नास्ते की दुकानें खुली हुई हैं. जिससे हमेशा कोर्ट परिसर में जाम की स्थिति बनी रहती है.