अस्पताल में शुरू हुई इसीजी जांच
समस्तीपुर : सदर अस्पताल में कुछ दिनों से बंद इसीजी जांच फिर से शुरू हो गयी है. गुरुवार को आठ मरीजों की इसीजी जांच की गयी. इसीजी जांच केंद्र के प्रभारी देवेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि यहां मरीजों का नि: शुल्क इसीजी जांच की जाती है. उन्होंने कहा कि कोई कर्मी इसीजी जांच के […]
समस्तीपुर : सदर अस्पताल में कुछ दिनों से बंद इसीजी जांच फिर से शुरू हो गयी है. गुरुवार को आठ मरीजों की इसीजी जांच की गयी. इसीजी जांच केंद्र के प्रभारी देवेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि यहां मरीजों का नि: शुल्क इसीजी जांच की जाती है. उन्होंने कहा कि कोई कर्मी इसीजी जांच के बदले राशि की मांग करें तो तुरंत इसकी शिकायत करें. इसीजी के बदले यहां कोई फीस देय नहीं है. यहां आधुनिक मशीन से सरकारी व्यवस्था के तहत स्वास्थ्य कर्मी इसीजी करते है.