बिथान में सीओ को ग्रामीणों ने पीटा

सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के नवयुवक पुस्तकालय बथुआ बुजुर्ग स्थित बूथ संख्या 79 एवं 80 के निरीक्षण को आये बिथान के सीओ अमृतराग बंधु को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. इस संबध में आधिकारिक तौर इसकी पुष्टि नहीं हो पायी. ग्रामीणों के मुताबिक शाम के करीब चार बजे कुछ लोग जमा होकर मतदान केन्द्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 5:56 AM

सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के नवयुवक पुस्तकालय बथुआ बुजुर्ग स्थित बूथ संख्या 79 एवं 80 के निरीक्षण को आये बिथान के सीओ अमृतराग बंधु को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. इस संबध में आधिकारिक तौर इसकी पुष्टि नहीं हो पायी. ग्रामीणों के मुताबिक शाम के करीब चार बजे कुछ लोग जमा होकर मतदान केन्द्र के आस-पास आपस में बातें कर रहे थे.

इस दौरान जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त बिथान के सीओ श्री बंधु ने उक्त लोगों को वहां से अन्यत्र जाकर बातें करने की हिदायत दी. इसी बात पर ग्रामीण उग्र हो गये. ग्रामीणों का आरोप था कि उनके साथ बदसलूकी की गयी. फिर क्या था! उग्र ग्रामीण लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दी. इस घटना के पश्चात उक्त बूथ पर करीब 40 मिनट तक मतदान कार्य बाधित रहा. पर स्थानीय प्रशासन की तत्परता एवं सदर डीएसपी मो़ तनवीर अहमद की पहल पर पुन: मतदान कार्य शुरू कराया गया.
बूथ संख्या 79 के निरीक्षण को पहुंचे थे
घटना की आिधकािरक पुष्टि नहीं, लाठी-डंडे से की पिटाई
ग्रामीणों ने कहा, उनलोगों के साथ की गयी बदसलूकी
घटना के कारण बूथ पर 40 मिनट तक मतदान बािधत

Next Article

Exit mobile version