अपने बल पर दिव्यांग पा सकते ऊंचा मुकाम : डीएम
समस्तीपुर : शरीर से नहीं बल्कि अपने हिम्मत से लोग ऊंचा मुकाम पाते हैं. इसलिये कभी अपने को कमजोर नहीं समझना चाहिए. अपने हुनर के बल पर दिव्यांग उंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं. उक्त बातें जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने समाहरणालय में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से दिव्यांगों के बीच ट्रायसाइकिल का वितरण करते […]
समस्तीपुर : शरीर से नहीं बल्कि अपने हिम्मत से लोग ऊंचा मुकाम पाते हैं. इसलिये कभी अपने को कमजोर नहीं समझना चाहिए. अपने हुनर के बल पर दिव्यांग उंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं. उक्त बातें जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने समाहरणालय में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से दिव्यांगों के बीच ट्रायसाइकिल का वितरण करते हुये कही. उन्होंने कहा कि हर स्तर पर इन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिले यह जिम्मेवारी अधिकारियों की है.
इस अवसर पर मणिकांत राय, मंटु यादव, लंगड़ राय, विवेक कुमार को ट्रायसाइकिल दिया गया. इसे पुनितकार्य बताया. भविष्य में अन्य प्रकार की भी गतिविधियां संचालित की जायेगी. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी रेडक्रॉस सोसाइटी रंगनाथ चौधरी, सिविल सर्जन डॉ़ अवध कुमार, डीपीआरओ प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारीगण मौजूद थे.