समस्तीपुर : जिले के अंगारघाट गांव में गुरुवार की सुबह दहेजलोलूप परिवार ने अपनी नवविवाहिता बहू को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे मायके के लोगों ने विवाहिता को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. पीड़िता बेगूसराय के गाड़ा निवासी विनोद चौधरी की पुत्री अंकिता उर्फ अन्नू कुमारी बतायी जाती है. पीड़िता की मां प्रियंका देवी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है.
नवविवाहिता को किया अधमरा
समस्तीपुर : जिले के अंगारघाट गांव में गुरुवार की सुबह दहेजलोलूप परिवार ने अपनी नवविवाहिता बहू को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे मायके के लोगों ने विवाहिता को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. पीड़िता बेगूसराय के गाड़ा निवासी विनोद […]
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता की मां ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसने अपनी इकलौती पुत्री अन्नू की शादी अंगारघाट के सन्नी कुमार के साथ की थी. सन्नी का अंगारघाट चौक पर कपड़े की दुकान है. लड़के वालों की जिद्द पर उसने अपनी जमीन बेच कर दहेेज में 15 लाख रुपये दिया था. विवाह के बाद से ही लड़के वालों द्वारा 10 लाख रुपये की और मांग की जा रही थी. इसको लेकर उसकी पुत्री के साथ अक्सर मारपीट भी की जाती थी.
जिसके कारण कई मर्तबा सामाजिक स्तर पर पंचायती भी हुई. थानाध्यक्ष के समक्ष लड़के से मारपीट व तंग नहीं करने का एक बांड भी भरवाया गया था. इसके बावजूद उसके साथ पति, सास व ननद द्वारा अक्सर मारपीट की जाती रही. पीड़िता की मां ने बताया कि चार दिन पूर्व अंगारघाट के ही एक संबंधी ने उसे बेटी के साथ फिर मारपीट करने की सूचना दी. गुरुवार की सुबह जब अन्नू को उसकी सास व ननद हत्या करने की नीयत पीट रही थी उसी समय वह अपने संबंधियों के साथ उसके ससुराल पहुंच गयी और बेटी को ससुराल वालों से छुड़ा कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है